Homeचेतक टाइम्सगुरु सप्तमी महामहोत्सव : श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में कल सुबह निकलेगा भव्य...

गुरु सप्तमी महामहोत्सव : श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में कल सुबह निकलेगा भव्य चल समारोह, रात्रि में होगा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

राजगढ़। दादा गुरुदेव की पाटपरम्परा के अष्ठम पट्टधर प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., वरिष्ठ साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा. साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा., साध्वी श्री दर्शनरेखाश्री जी म.सा. आदिठाणा की पावनतम निश्रा में गुरु सप्तमी महामहोत्सव के अंतर्गत कल प्रातः 8 विशाल चल समारोह के साथ आचार्यदेवेश, मुनिभगवन्त, साध्वीवृंद एवं समाजजन श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ से गुरुकुल तक जायेगें। वहां से यह चल समारोह पुनः महामहोत्सव पाण्डाल में पहुंचेगा। यहां मंच पर आचार्यश्री मुनिमण्डल साध्वीवृंद की निश्रा में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के सभी पदाधिकारी ट्रस्टीगणों द्वारा ध्वजारोहण किया जावेगा। तत्पश्चात् विजय मुहूर्त में गुरुपद महापूजन का भव्य आयोजन रखा गया है।
शुक्रवार शाम को राजगढ़ नगर की विभिन्न महिला मण्डलों की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही शनिवार रात्रि 10 बजे से अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के तत्वाधान में रखा गया है कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि शामिल होगें जिसमें विशेष रुप से मंच संचालक शशिकांत यादव देवास, हास्य सरदार प्रताप फोजदार नई दिल्ली, गौभक्त वीर रस अब्दुल गफफार जयपुर, हास्य डॉ. सुरेन्द्र यादवेन्द्र कोटा, हास्य समाधान शांति तुफान जैन मुम्बई, हास्य दिनेश देशी घी शाजापुर, गीत गजल डॉ. भुवन मोहिनी उदयपुर विशेष रुप से कार्यक्रम में अपना काव्य पाठ करेगें। गुरु सप्तमी महामहोत्सव के अवसर पर दोपहर 12ः30 से 3ः30 एवं शाम 7ः40 से रात्री 10 बजे तक पारस टी.वी. चैनल पर महोत्सव के सभी मुख्य कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जावेगा। तीर्थ के महामंत्री फतेहलाल कोठारी एवं मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने सभी गुरु भक्तों एवं समाजजनों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर जिन शासन प्रभावना का लाभ लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!