Homeचेतक टाइम्सदसाई - विधायक ने किया जय किसान फसल ऋण माफी योजना का...

दसाई – विधायक ने किया जय किसान फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ, सरकार ने जो वादा किया था वो पूरा करने जा रही है – विधायक प्रताप ग्रेवाल

नरेंद्र पँवार, दसाई। बुधवार को जनपद पंचायत सरदारपुर के द्वारा आदिम जाति सेवा समिति मर्या कुम्हारपाट पर  जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत आवेदन लेने का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रताप ग्रेवाल विधायक सरदारपुर, विशेष अतिथि ब्रद्रीलाल पाटीदार, सुभाष पटेल, बालमुकुन्द पाटीदार, अशोकसिह रघुवंशी, गोवर्धनलाल वालासिवावाला, ईश्वरलाल पाटीदार, ग्राम पंचायत सरपंच प्रेमाबाई बामनिया थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ  अतिथियो द्वारा सरस्वती के पूजन कर किया। स्वागत भाषण जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी केके ऊईके ने देते हुवे ऋण माफी की सम्पूर्ण जानकारी दी और कहा कि आवेदन 5 फरवरी तक जमा होगे। इस अवसर पर विधायक ग्रेवाल ने कहा कि प्रदेश मे काग्रेस की सरकार बनने पर ऋण माफी करने का जो वादा किया था वह आज वह पूरा करने जा रही है। जो काम काग्रेस सरकार ने किया है वह किसी ने नही किया है। प्रदेश की सरकार विकास के लिये हमेशा आगे रहेगी, साथ ही प्रदेश के विकास मे किसी भी प्रकार की कमी नही आयेगी। विधायक द्वारा 8 किसानो के फसल ऋण माफी योजना के आवेदन लेकर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश केवलजी (पाटीदार) द्वारा किया गया। आभार विष्णु पाटील ने व्यक्त किया।

नविन कार्यालय का किया शुभारम्भ – विधायक द्वारा योजन के प्रारम्भ के पप्पु मयाराम निवासी दसाई, गणेश पाटीदार निवासी दसाई, अशोक पाटीदार, जितेन्द्र कुमार नानूराम, हरिराम गणपत पाटीदार, गंगाराम दुला, धापूबाई रामाजी, गोपाल गंगाराम सहित कई लोगो के आवेदन लिये गये। विधायक द्वारा कार्यक्रम के दौरान आदिम जाति सेवा समिति के नवीन कार्यालय का शुभारम्भ भी किया गया।

किसान संघ ने दिया आवेदन- भारतीय किसान संघ द्वारा ठंड प्रभावित फसल के नुकसान का फसल बिमा दिया जावे और शासन से मुआवजा दिलवाने का आवेदन विधायक प्रताप ग्रेवाल को सन्तोष चौधरी, दिनेश पाटीदार, रमेश पाटीदार, गोकुल पाटीदार, नानालाल पाटीदार सहित अनेक संघ के कार्यक्रताओ द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के दौरान दसाई, पदमपुरा, घटोदा, बामनखेडी, कपास्थल, बालोदा, सेमलखेडी, भरावदा सहित जनपद पंचायत मे आने वाले कई गॉव के लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!