Homeचेतक टाइम्सदसाई - विद्यालय में पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार, कार्यवाही हेतु...

दसाई – विद्यालय में पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार, कार्यवाही हेतु पत्रकरों ने सौंपा ज्ञापन

दसाई। बालक हायर सेकेंडरी स्कूल की हालत दिनों दिन खस्ता होती जा रही है। प्राचार्य से लेकर चपरासी तक मनमर्जी पर उतरे हुए हैं। विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर जब मीडिया कर्मियों द्वारा आवाज उठाई जाती है तो स्कूल प्रशासन नियम कायदे लादकर पुलिस तक पहुंचता है। ऐसा ही एक मामला पत्रकार राजकुमार विश्वकर्मा के साथ हुआ। घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों ने पुलिस चौकी पर एक ज्ञापन सौंपा और संबंधित शिक्षिका और प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। स्थानीय पत्रकार राजकुमार विश्वकर्मा बालक हाई सेकेंडरी स्कूल से विद्यार्थियों ने शाला में व्याप्त कमियों को लेकर जानकारी मिली। जिसको लेकर वे विद्यालय पहुंचे। जहाँ छात्र पिछले 3 वर्षों से प्रयोगशाला के नहीं चलने की जानकारी दे रहे थे तभी शिक्षिका श्रीमती ज्योति बाला चौहान पहुंची और छात्रों को जानकारी देने से मना किया और कैमरा छीनकर टेबल पर पटक दिया और कहा यह सब बंद करो।  जिसके बाद प्राचार्य करण सिंह रावत वहां पहुंचे बजाएं जानकारी देने के उल्टे पत्रकार पर भड़क उठे और कहने लगे कि इधर कोई भी पत्रकार जानकारी लेने आया तो उसे कमरे में बंद करके जूतों से पीटा जाएगा। प्राचार्य द्वारा पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी की गई । घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों में रोष व्याप्त है। रविवार को पत्रकारों ने पुलिस चौकी पर ज्ञापन सौंपकर मांग की की अभद्र व्यवहार करने वाली शिक्षिका और पत्रकारों पर टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन का वाचन जितेंद्र जैन ने किया। इस दौरान पत्रकार सुभाष मंडलेचा, जगदीश पटेल, अमृतलाल मारू, मनीष चौधरी, कृष्ण कांत शर्मा, नरेन्द्र  पँवार, नयन लववंशी, प्रतिक राठौर, पंकज प्रजापति, भगवती लाल वैष्णव आदि पत्रकार उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!