Homeचेतक टाइम्सराजगढ़ - दत्तीगांव में आनन्द उत्सव एवं निःशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम का...

राजगढ़ – दत्तीगांव में आनन्द उत्सव एवं निःशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विधायक, पूर्व मंडी अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी हुए शामिल

राजगढ़। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दत्तीगांव शाला प्रांगण में शासकीय योजना अंतर्गत दत्तीगांव और महापुरा क्लस्टर की छह पंचायतों के ग्रामीणों और स्कूल के विद्यार्थियों ने आनन्द उत्सव कार्यक्रम में कबड्डी, खो-खो, चेयररेस और रस्साकशी के आयोजित खेलों में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल रहे, विशेष अतिथि पूर्व मंडी अध्यक्ष छोटे बन्ना हर्षवर्धन सिंह दत्तीगांव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य  रामचन्द्र पटेल ने की। वही विशिष्ट अतिथि सीईओ जनपद पंचायत सरदारपुर केके उके, तहसीलदार एनपी पनिका, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द कुमार पाठक रहें ।

इसी तारतम्य में HSS दत्तीगांव एवं HS कुशलपुरा के कक्षा 6 एवं 9 के लगभग 120 छात्र छात्राओं को निशुल्क सायकिल वितरण योजना अंतर्गत अतिथियों द्वारा साइकिल प्रदाय की गयी। आनन्द उत्सव कार्यक्रम के दत्तीगांव क्लस्टर प्रभारी रामप्रसाद बाजपेयी एवं महापुरा क्लस्टर प्रभारी प्रेम मंडलोई  ने संस्था प्रभारी प्राचार्य रमेश निनामा व बापूसिंह राणा और गुलाबसिंह रावत, अजय चौधरी,  अन्तिम  यादव, दिनेश राणा, अजय डावर, अंजली मुलेवा, अंगूरबाला धनगर, दुर्गा गामड, शर्मीला भिड़े के सहयोग से समस्त खेल गतिविधियां सम्पन्न की।

सायकिल वितरण कार्यक्रम में लाभु चारण, महेश कौशल एवं लक्ष्मण सिंह चौहान का विशेष सहयोग रहा। सम्पूर्ण कार्यक्रम में आनन्द उत्सव अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव,  सरपंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों की विशेष उपस्थिति एवं सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल लतीफ़ खान एवं आभार प्रदर्शन नितीश सिंह राठौर ने किया। उक्त जानकारी एवं सम्पूर्ण मार्गदर्शन राकेश गहलोत (बबलू भैया) द्वारा प्रदान किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!