Homeचेतक टाइम्सअमझेरा - काग्रेस प्रवक्ता ने जीएम को सौंपा जांच का आवेदन, मामला...

अमझेरा – काग्रेस प्रवक्ता ने जीएम को सौंपा जांच का आवेदन, मामला अमझेरा रिगनोद -भोपावर 23 करोड़ लागत वाली प्रधानमंत्री सड़क निर्माण का

अमझेरा। 23 करोड़ लागत से निर्माण हो अमझेरा रिगनोद -भोपावर सड़क निर्माण में की गुणवत्ता को लेकर  काग्रेस प्रवक्ता राहुल शर्मा ने प्रधानमंत्री सड़क विभाग धार जीएम को सड़क गुणवत्ता को लेकर पत्र सोपा। पत्र में बताया गया कि सड़क का निर्माण तय प्रवाधान अनुसार नही हो रहा है। सही प्रकार से समतलीकरण भी नही किया जा रहा है। साइड सोल्डर का कोई मापदण्ड नही है, जगह-जगह सड़के उखाड़ दी गई है। पुरानी सड़क को बिना खोदे नई सड़क बनाई जा रही है। साम्रगी गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठने के बाद भी कार्यवाही नही की जा रही है। यह जाँच का विषय है  शीघ्र मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाए नही तो मुख्यमंत्री को अवगत कराने की बात कही,

विभाग क्यों नही लगा पा रहा अंकुश –  काग्रेस  प्रवक्ता राहुल शर्मा ने  बताया कि अमझेरा रिगनोद -भोपावर सड़क निर्माण में  गुणवत्ता पर विभाग बिल्कुल ध्यान नही दे रहा है। समय रहते अगर कार्य उचित नही हुआ तो सड़क अधिक समय नही चल पाएगी, साइड सोल्डर में  पक्षपात किया गया है। चालनी के समीप एक और साइड सोल्डर निर्माण के लिए खोदा गया दूसरी तरफ बिना खोदे गुणवत्ता सामग्री बिछा दी गई है। गरवाड़ा के समीप पुरानी सड़क को खोदा नही गया और डामर बिछा दिया गया। इतनी लापरवाही होने के बाद भी विभाग अब तक अंकुश नही लगा पा रहा है यह एक बड़ा सवाल। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!