Homeचेतक टाइम्सपूर्व सैनिक (वटरन) कल्याण समिति ने किया मासिक सभा का आयोजन, केन्द्रीय...

पूर्व सैनिक (वटरन) कल्याण समिति ने किया मासिक सभा का आयोजन, केन्द्रीय शहीद स्मारक बनाने पर की चर्चा

चरखी दादरी। ब्लॉक के पूर्व सैनिको की माह फरवरी की मासिक सभा 3  रविवार को समिति आफिस में समिति के अध्यक्ष कर्नल रणधीर सिंह परमार की अध्यक्षता मेआयोजित की गई। जिसमें पूर्व सैनिको के कल्याण सम्बन्धित कार्यो पर व्यापक चर्चा की गई। सभा में ब्लॉक के समिति संगठन को मजबूत करने एवं केन्द्रीय शहीद स्मारक बनाने पर विशेष जोर दिया गया। सभी सदस्यो ने सहमति जताई कि आने वाले कुछ दिनो में बौंद कलाॅ, बौंद खुर्द व रणकोली गाॅवो के सरपंच, तीनो गाॅवो के पूर्व सैनिको एवं गणमान्य नागरिको के सहयोग से शहीद स्मारक के लिए उपर्युक्त जगह का चयन किया जायेगा और उसके उपरान्त स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। सभा के दौरान मेट्रो अस्पताल दिल्ली से आये घुटना व कुल्ला रोग विशेषज्ञ कर्नल शशीर कुमार (रिटायर्ड) ह्रदय, घुटना एवं सांस रोग विशेषज्ञो ने तकरीबन 70 पूर्व सैनिक, उनके परिवार एवं ब्लाॅक के आम नागरिको की जाँच भी की जिनमें ईसीजी एवं सुगर टेस्ट करके मौके पर ही ईलाज किया एवं गम्भीर बिमारी का उनके हस्पताल द्वारा ईलाज कराने की सलाह दी। इसके साथ-साथ त्रिवेणी डेंटल क्लिनिक भिवानी की विशेष टीम ने 50 के करीब सदस्यों का डेंटल चैक किया और कुछ आवश्यक दवाई भी जरूरमन्द सैनिको को निशुल्क बांटी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!