Homeचेतक टाइम्सधार - अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रथम दिन उद्घाटन व पूजन...

धार – अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रथम दिन उद्घाटन व पूजन विधि हुई, प्रथम दिवस ही 100 से अधिक साधु-संत पहुंचे

धार। अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रथम दिन द्वार उद्घाटन, मंडल उद्घाटन व विभिन्न पूजन क्रिया आचार्य जिनरत्नसागरसूरिजी की निश्रा में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मार्गदर्षक के रूप में पूज्य आचार्य जितरत्नसागर सूरिजी व तपोनिधि पूज्य आचार्य चंद्ररत्नसागर सूरिजी उपस्थित थे। आज प्रतिष्ठा के संपूर्ण कार्यक्रम इन्हीं मार्गदर्षक आचार्य के निर्देषन में हुए।  सोमवार को प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रम प्रातः से ही प्रारंभ हो गए थे। महोत्सव के शुभारंभ जिनमें मुख्य रूप से महातीर्थ परिसर का उद्घाटन सुरेष जी, जयंत जी, प्रवीण जी परिवार नागौत्रा सोलंकी परिवार चैन्नई वालों ने किया। क्रिया मंडप का उद्घाटन टिम्बा निवासी केषवलाल छगनलाल मेहता परिवार ने किया। कुंभ स्थापना श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष वर्द्धमान सुराना परिवार ने किया। कार्यक्रम में शामिल अन्य पूजन जिनमें दीपक स्थापना, ज्वारारोपण, जलयात्रा विधान, माणक स्तंभ रोपण, तोरण बांधना, वेदिका पूजन, क्षेत्रपाल पूजन संपन्न हुई। साथ ही प्रमुख रूप से पार्ष्वनाथ कल्याणक पूजन विधि विधान के साथ संपन्न हुई। इस प्रमुख पूजन के लाभार्थी महेन्द्र कुमार चत्तर परिवार थे।

यात्रियों व संतों का आना सतत जारी –
प्रतिष्ठा महोत्सव में सोमवार प्रथम दिन से यात्रियों का आना दिनभर जारी रहा। इसी तरह संतों का आगमन भी होता रहा। लगभग 100 संत व साध्वी यहां आ चुके है। सभी यात्रियों व संतों के ठहरने की माकुल व्यवस्था की गई है।

विधायक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भी आए
प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिवस धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा व पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने भी कार्यक्रम के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। श्री वर्मा ने विधायक के साथ पहले मंदिर में दर्षन किए। इसके बाद आचार्य भगवंत से आर्षीवाद भी लिया। श्री वर्मा संध्या साधर्मिक भक्ति के लाभार्थी श्रीमती सुषीलाबेन राजमलजी परिवार के साथ आए थे, इस दौरान उन्होंने स्वामी वात्सल्य का लाभ भी लिया। उक्त जानकारी विजय मेहता ने दी।

आज के कार्यक्रम –
प्रतिष्ठा महोत्सव में 5 फरवरी को मुख्य कार्यक्रमों में श्री भैरव पूजन, श्री दशादिग्पाल पूजन, श्री नवग्रह पूजन, श्री अष्ट मंगल पूजन, श्री सौलह विद्या देवी पूजा, श्री लघु सिद्ध चक्र पूजन, श्री लघु बीस स्थानक पूजन के साथ रात्रि में भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!