Homeचेतक टाइम्सधार - अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव : संतों व श्रद्धालुओं का आना...

धार – अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव : संतों व श्रद्धालुओं का आना सतत जारी, कलेक्टर व एसपी ने देखी व्यवस्थाएं

धार। भक्तामर अभ्युदय धाम पर अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न पूजन हुए। मंगलवार को संतगणों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सतत आना-जाना जारी रहा। प्रतिष्ठा महोत्सव के सारे कार्यक्रम भगवंत जिनरत्नसागरसूरिजी मसा की निश्रा व आचार्य जितरत्नसागरसूरिजी मसा तथा चंद्रसागरसूरिजी महाराज के मार्गदर्षन में संपन्न हो रहे है। प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः बेला में मंगलगान, प्रभातियां, भैरव पूजन, दषदिग्पाल पूजन, नवग्रह पूजन, अष्ट मंगल पूजन, सौलह विद्या देवी पूजन, लघुनदावत पूजन, लघु सिद्ध चक्र पूजन, लघु बीस स्थानक पूजन एवं साधार्मिक भक्ति, प्रभु आंगी रोषनी, संध्या साधार्मिक, रात्रि में मंगल गान, चौबीसी कार्यक्रम संपन्न हुए। नवग्रह पूजन के लाभार्थी पुष्पा बेन रमेषचंद्र गांधी परिवार धार, अष्ट मंगल पूजन के लाभार्थी गुणमाला सुजानमल जी एडवहोकेट परिवार धार, साधार्मिक भक्ति के लाभार्थी डुंगरवाल परिवार इंदौर, संध्या साधार्मिक भक्ति के लाभार्थी मंडलेचा परिवार दसई वाले इंदौर एवं रात्रि में मंगल गान चौबीसी के लाभार्थी गांधी परिवार प्रतापगढ राजस्थान व अन्य पूजन के लाभार्थी ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया। सभी लाभार्थियों का न्याय द्वारा भावभीना स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्मृति चिंह के लाभार्थी बीपी जैन आडिटर्स ट्रस्ट चेन्नई के सुरेंद्रकुमार, देवेंद्र, नवरत्न भंडारी परिवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पूरा परिवार चेन्नई से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए है।

कलेक्टर व एसपी ने किया अवलोकन – 
प्रतिष्ठा महोत्सव में आज मंगलवार दूसरे दिन आलीराजपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, इंदौर, देवास, उज्जैन, भोपाल, राजस्थान, गुजरात एवं मुंबई से बडी संख्या में श्रद्धालुगण आए। गत रात्रि में जिले के वरिष्ठ अधिकारी कलेक्टर दीपकसिंह, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्रसिंह, वन अधिकारी सत्येन्द्र सागर सहित अन्य अधिकारी भी भक्तांबर पहुंचे। यहां पर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने मंदिर में दर्षन कर आचार्यश्री से आषीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद आचार्यश्री व समाज के पदाधिकारियों को प्रतिष्ठा महोत्सव के बारे में जानकारी लेकर व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। साथ ही अधिकारियों ने परिसर का भ्रमण कर अवलोकन भी किया। वहीं मुख्य कार्यक्रम को लेकर यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली। उक्त जानकारी विजय मेहता ने दी।

कल होंगे ये कार्यक्रम –
महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को प्रातः मंगलगान, अंबिका माता पूजन, सर्वदेवी पूजन, च्यवन वेदिका पूजन, भक्तामर महापूजन, दोपहर में साधार्मिक भक्ति, संध्या भक्ति, प्रभु आंगी रोषनी, रात्रि में मंगलगान, चौबीसी कार्यक्रम संपन्न होंगे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!