Homeचेतक टाइम्सदसाई - कृषि उपज उप मण्डी का हुआ शुभारम्भ, व्यापारियों ने सौंपा...

दसाई – कृषि उपज उप मण्डी का हुआ शुभारम्भ, व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन, कृषि मण्डी चलने से होता रहेगा नगर का विकास – विधायक ग्रेवाल

दसाई। जिस नगर मे कृषि मण्डी चलती है उस नगर का विकास लगातार होता रहता है। दसाई मे मण्डी का प्रारम्भ होना निश्चित ही हर वर्ग के लिये लाभदायक है। किसान को अपनी उपज का उचित मूल्य मिलेगा तो व्यापारियो को व्यापार साथ ही हम्माल को भी रोजगार मिलेगा। उक्त विचार सोमवार शाम को कृषि उपज उप मण्डी के नये सीजन मे मण्डी के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्यअतिथि विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहे। विशेष अतिथि सत्यनारायण दर्रो अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर, हरेन्द्रसिह शिकरवार मण्डी सचिव राजगढ, बद्रीलाल डुंगाजीवाले, राधेश्याम बडगोता तहसील अध्यक्ष किसान संघ, बाबूलाल मण्डलेचा वरिष्ठ व्यापारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे अतिथियो द्वारा राष्ट्रपिता माहत्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। स्वागत भाषण  संदीप पिपाडा ने दिया। व्यापारी सुरेश नाहर ने बताया कि 7 फरवरी गुरुवार से नगर कि विरान पडी उपज उप मण्डी एक बार फिर से प्रारम्भ होने जा रही है।

व्यापारियों ने दिया ज्ञापन – कृषि उपज राजगढ की उपमण्डी के प्रारम्भ होने के पहले व्यापारियो ने मण्डी की समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया जिसमे दुकानो मे हो रहे गडडे को भरने के साथ-साथ गिटटी माल करना, उपमण्डी मे बंद पडी लाईट को चालु करना, मण्डी मे स्थाई चौकीदार रखना, आनलाईन अनुज्ञा दसाई मे ही जारी हो, वर्तमान मे उपमण्डी मे कर्मचारी की समस्या बनी हुई है उसे पुरा करना सहित अनेक मांग रखी गई जिसका वाचन सुभाष मण्डलेचा ने किया । मण्डी सचिव शिकरवार ने  व्यापारी की समस्याओं की मांग को तुरन्त ही हल करने का पूरा-पूरा विश्वास दिलाया गया और कहा कि व्यापारी मन लगाकर उपमण्डी को चलावे जितना सहयोग विभाग से होगा दिया जावेगा साथ ही किसानो के साथ-साथ व्यापारी को भी किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जावेगी। कार्यक्रम का संचालन राकेश नाहर ने किया। अन्त मे जयप्रकाष जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेश खाबिया, महेश पाटीदार, ललीत पिपाडा, पारसमल पावेचा सहित अनेक व्यापारी एंव नारायण मुकाति, लक्ष्मीनारायण सामजी, दिनेश पाटीदार, मुन्नालाल पाटीदार, सन्तोष चौधरी, रामनारायण पाटीदार सहित बडी संख्या मे किसान उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!