Homeचेतक टाइम्सबरमंडल - सरस्वती ज्ञान मंदिर के वार्षिक स्नेह सम्मेलन का हुआ आयोजन,...

बरमंडल – सरस्वती ज्ञान मंदिर के वार्षिक स्नेह सम्मेलन का हुआ आयोजन, ज्ञान की प्रथम सीढ़ी है विद्यालय – विधायक ग्रेवाल

बरमंडल। आज के युग में शिक्षा का बहुत ही महत्व है। बच्चे पढ लिखकर अपने माता पिता, गुरू का नाम रोशन करते है बच्चो को पढाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो। बच्चें इस देश की धरोहर है। छात्र जीवन से ही बच्चो में देशप्रेम की भावना रहनी चाहिए। शिक्षा के साथ ही बच्चो का सामाजिक  , सांस्कृतिक विकास भी जरूरी है जिसका माध्यम रंगमंच बनता है जहां बच्चे खुलकर अपनी प्रतिभा प्रकट करते है। इस मंच से ही छात्रो का जीवन संवरता है। बच्चो में प्रतिभा की कमी नही है उन्हे उचित मार्गदर्षन की जरूरत है, वह है ज्ञान की प्रथम सीढी विद्यालय उक्त विचार सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने स्थानीय सरस्वती ज्ञान मंदिर के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम में सरपंच धापुबाई डामर, समाजसेवी अरूण सोनी, गोविंद सालेचा सुदामा, मारू समाज के मुखिया भेरूलाल चौधरी अतिथि के रूप मे मंचासीन थे। सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुजन अर्चन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ किया। मंच से उदबोधन के दौरान विधायक श्री ग्रेवाल ने विद्यालय में फर्नीचर के लिए 25000 रू की राशि देने की घोषणा की। विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना, गणेशवंदना कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल युगल नृत्य व नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम अवलोकन के लिए हजारो की संख्या में ग्रामिणजनो ने सहभागिता की। अतिथियो का स्वागत संस्था प्रमुख लोकेश मिश्रा, मनोजसिंह बुन्देला, परमलाल, मनीष पंवार, हर्षिता शर्मा, नीतु मारू, राखी राठौड, नीलम शर्मा, पुजा पाटीदार, रक्षा बैरागी, अनिता कुमावत आदि ने साफा बांधकर व शाल श्रीफल भेंट कर पुष्पहारो से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि पंकज विश्वकर्मा ने किया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!