Homeचेतक टाइम्सदसाई - नया बाजार की मूलभूत समस्याओ को लेकर महिलाओं ने सौंपा...

दसाई – नया बाजार की मूलभूत समस्याओ को लेकर महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

दसाई। ग्राम पंचायत मे महिलाओ ने नया बाजार की मूलभूत समस्याओ को लेकर एक ज्ञापन सरपंच को दिया। सुबह से ही बाजार की महिलाओ ने एकत्रित होने का क्रम जारी हो गया था। दोपहर मे बडी संख्या मे महिला पंचायत मे पहॅुची जहॉ समस्याओ से सरपंच को अवगत कराया गया। नया बाजार मे बनी समस्या मे लम्बे समय से स्वीकृत सांई मन्दिर से गंगाजलिया सीसी रोड अभी तक नही बना जबकि विधायक द्वारा इस सीसी रोड का भूमि पूजन भी किया जा चुका है। वर्तमान मेब नी, गटर जो सफाई के अभाव मे खस्ताहालत मे है। पानी समय पर नही आता है  जब भी आता है पानी साफ नही आता है। नया बाजार मे वर्षो से दोनो साइट मे पाईन लाईन डली हुइ्र्र है मगर उसे आजतक प्रारम्भ नही की गई, जिसका उपयोग नही हो पा रहा है यदि उसे प्रारम्भ कर दिया जाता है तो पानी प्रेशर के साथ मिलेगा। मुख्य बाजार होने से यहॉ कचरा पडा रहता है लेकिन कचरा वाहन नही होने से समय पर सफाई नही होती है जिससे आये दिन गंदगी पडी रहती है। मुख्य बाजार मे स्टीट लाईट भी नही है जिससे रात मे अधेंरा रहता है। इसके अलावा भी कई  समस्या नया बाजार मे वर्तमान मे है, लेकिन पंचायत द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है।  ज्ञापन का वाचन श्रीमति आशा सोनी ने किया। इस अवसर पर बबीता मण्डलेचा,,रेखा नागोरिया, ताराबाई सोनगरा, रेखा राठोर, कृष्णाबेन सोनी, मंजू पॅवार, शकुंतला परमार, भावना देवडा, अर्चना मण्डलेचा, नर्मदा पॅवार, प्रीति बुरड, लाली मण्डलेचा, सहित सैकडो महिलाऐ उपस्थित थी।

इनका कहना है – 
नया बाजार मे कई वर्षो से अनेक र् समस्या है मगर पंचायत इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है। मजबूरी मे आज हमे ज्ञापन देना पडा है यदि अभी भी समस्याओ का समाधान नही होता है तो शीघ्र ही जिलाधीश महोदय को समस्याओ से अवगत कराया जावेग। -योगिता पिपाडा महिला

 नया बाजार मे बनी समस्याओ को लेकर बडी संख्या मे महिला ग्राम पंचायत मे आई । समस्याओ को  समाधान शीघ्र ही करने का प्रयास किया जावेगा। – श्रीमति प्रेमाबाई बामनिया सरपंच ग्राम पंचायत दसाई

 नया बाजार मे कई समस्या है जिसको लेकर आज महिलाओ ने पंचायत मे ज्ञापन दिया गया है। अतिशीघ्र ही सम्पूर्ण समस्याओ को  हल किया जावेगा। –  शैलेन्द्र तिवारी सचिव ग्राम पंचायत दसाई 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!