Homeचेतक टाइम्सदसाई - पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में नगर रहा मुकम्मल बंद,...

दसाई – पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में नगर रहा मुकम्मल बंद, निकाली भव्य जन आक्रोश रैली, नम आँखों से दी शहीदों को श्रद्धांजलि

नरेंद्र पँवार,दसाई। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर शनिवार को नगरवासियो द्वारा दसाई बंद सुबह से ही रखा गया। हरदेवाला चौक से जन आक्रोश रैली नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। रैली के दौरान पुरे रास्तेभर मे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ-साथ शहीदो का बदला लेने के नारे लगाये गये। रैली का समापन अम्बिका माता मन्दिर चैक पर किया गया जहाॅ श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया। देवेन्द्र पाटीदार, रामकरण पटेल, बालाराम पटेल, बाबूलाल चावडा, मुकेश केवलजी, कृपाराम पाटीदार, अनिल जैेन सहित अनेक लोगो ने अपने विचार रख कर प्रधानमंत्री से पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई। साथ शहीदो के लिये  दो मिनिट का मौन रखा गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश नाहर ने किया। आभार जगदीश पटेल और जितेन्द्र जैन ने व्यक्त किया।


प्रतिष्ठान रहे बंद – नगरबंद के दौरान सुबह से ही सम्पूर्ण नगर बंद रहा। इस दौरान लोगो को चायपान भी नसीब नही हो पाये। व्यापारी के साथ-साथ किसान के अलावा स्कुली बच्चे मे भी देशप्रेम देखा गया हर कोई जनआक्रोश रैली मे जाने के लिये सुबह से ही हरदेवलाला चैक पहुॅच गये थे। यह पहला अवसर था जब हजारो की तादात मे जनता उपस्थित थी। रैली इतनी विशाल थी आज तक देखने को नही मिली। वही दिल्ली मे पदस्थ सैनिक जवान योगेन्द्रसिह राठोर जो वर्तमान मे अपने घर पर छुटटी बिताने के लिये आये थे वे समीपस्थ ग्राम पाना से श्रद्वाजंलि सभा मे आये व अपने विचार रखे। जब वे शहीदो को श्रद्वांजलि दे रहे थे तब उनकी  आँखे नम हो गई जिससे  श्रद्वाजंलि सभा का माहौल देशभक्ति के माहौल मे बदल गया  हर किसी की आँखों से आसुॅ झलकने लगे।

फुका पाकिस्तना का पुतला – हरदेवलाला चौक पर आमजनता ने पाकिस्तान का पुतला फुंका गया। शुक्रवार को नगर रात्रि मे देशप्रेम का माहौल देखने को मिला। सरदार पटेल चौक पर किसान संघ द्वारा कैण्डल मार्च निकाला तो कुम्हारपाट के लोगो ने रात मे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ पूरे गाॅव मे रैली निकाली। वही हर चौराह पर लोगो ने शहीदो को श्रद्वाजंलि दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!