Homeक्राइमसरदारपुर - आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, अवैध मदिरा व ताड़ी की...

सरदारपुर – आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, अवैध मदिरा व ताड़ी की जप्त, 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सरदारपुर। जिला कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश व सहायक आयुक्त आबकारी संजीव दुबे के मार्गदर्शन में आज वृत सरदारपुर के राजगढ़ शंकरपुरा, दलपुरा, आदि क्षेत्र में अवैध मदिरा निर्माण व संग्रह के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। आज सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौर व बसंती भूरिया के नेतृत्व में दबिश  दी गयी व 460 लीटर ताड़ी तथा 480 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। मोके से 4000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर नष्ट किया गया। आज की कार्यवाही में कुल 8 धारा 34(1) के प्रकरण पंजीबद्ध किये गए व एक प्रकरण धारा 34(2)के पंजीबद्ध किये गय। इस प्रकरण में 8 पेटी देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई व 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जप्त कुल मदिरा का बाजार मूल्य 2 लाख 85 हज़ार के लगभग है।  कार्यवाही के दौरान एसआई दिनेश उदेनिया, एसआई मनीष राठौर व वृत प्रभारी विवेक मिश्रा तथा  धार, पीथमपुर, सरदारपुर, बदनावर आबकारी बल का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!