Homeचेतक टाइम्सबामनिया - वायु सेना की एयर स्ट्राइक पर मनाया जश्न, लगे...

बामनिया – वायु सेना की एयर स्ट्राइक पर मनाया जश्न, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

सुमित राठौर, बामनिया। भारत ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला सर्जिकल स्ट्राइक कर ले लिया है। भारत की वायु सेना ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे गुलाम कश्मीर में एयर स्ट्राइक कर दिया।मंगलवार सुबह हुई इस कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों अपना दम दिखाया है।सेना ने सिमा को पार कर आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के एक कैंप पर 1000 किलोग्राम के बम बरसाए है इसके बाद से पूरे जिले में खुशी की लहर है।बामनिया में सेना की वीरता के लिए लोगों ने दीपक भी जलाए शाम साढ़े छै बजे मुख्य चौराहे पर युवाओं ने आतिशबाजी कर ढोल-ढमाकों के सात तिरंगा रैली निकाली जिसमे हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान  मुर्दाबाद के नारे लगाकर खुशियां मनाई।लोकेन्द्र कटकानी,प्रतापसिह सिसोदिया, घनश्याम माहेश्वरी,स्वप्निल वागरेचा,जीवनसिंह पंवार,राजेन्द्र बुन्देला, मनीष भट,ब्रजभूषणसिंह परिहार, आदि उपस्थित थे।

श्राद्धकर्म के 13वीं पर जवानों को सच्‍ची श्रद्धांजलि –
पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश के लोगों में आतंकी को सबक सीखने का दबाब सरकार पर बढ़ गया था। सभी वर्ग में काफी गुस्सा था। सुबह में जिस तरह से हमारे भारतीय वायु सेना के जवानों ने जो कार्रवाई की है। वह जवानों के श्राद्धकर्म के 13वें दिन स’ची श्रद्धांजलि माना जा रहा है। जवानों ने करीब 300 आतंकियों को मारकर वीर शहीदों के शहादत का बदला लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!