Homeचेतक टाइम्सजैश-ए-मोहम्मद के चीफ को मसूद अजहर 'जी' कहने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल...

जैश-ए-मोहम्मद के चीफ को मसूद अजहर ‘जी’ कहने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में खूंखार आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के लिए सम्मानजनक “जी” शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने राहुल के खिलाफ उक्त परिवाद पत्र भादंवि की धारा 124 ए, 153 और 295 के तहत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सूर्यकांत तिवारी की अदालत में दायर किया, जिन्होंने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 16 मार्च तय की है।  कांग्रेस अध्यक्ष ने कल दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान भाजपा पर हमला करते हुए कहा था कि “ये लोग 56 इंच के सीने वाले हैं, आपको याद होगा उनकी पिछली सरकार में मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एक विमान में मसूर अजहर जी के साथ गए और कंधार में उनको सौंप दिया। ”  हाशमी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने आतंकवादी मसूद अजहर के लिए सम्मानजनक “जी” शब्द का इस्तेमाल कर न केवल लोगों की भावनाओं को आहत किया है बल्कि पूरे देश का अपमान किया है। अजहर ने पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रची थी जिसमें गत 14 फरवरी को सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!