Homeचेतक टाइम्सबामनिया - पेटलावद एसडीओपी बबिता बामनिया ने पत्रकारों से की चर्चा, कहा...

बामनिया – पेटलावद एसडीओपी बबिता बामनिया ने पत्रकारों से की चर्चा, कहा – नियम विरुद्द किसी भी घटना पर तत्काल एक्शन लेगी पुलिस

सुमित राठौड़, बामनिया।  चुनावी आचार संहिता एवम होलिका उत्सव के चलते शान्ति एवम कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तेद है। नियम विरुद्द किसी भी घटना पर तत्काल एक्शन ली जाएगी।क्षेत्र के सभी नागरिक आपसी प्रेम के साथ त्योहार मनाए  एवम आदर्श आचार संहिता का पालन करे । यह बात पेटलावद पुलिस एसडओपी बबिता बामनिया ने बामनिया में पत्रकारों से बातचीत में कही। एसडीओपी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ, सट्टा और शराब का व्यवसाय करने वालो पर पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है। इस दिशा में अवैध रूप से शराब बेचने वाले सम्बंधित के नाम से ही प्रकरण भी दर्ज किए जा रहे है। एस डीओ पी ने बामनिया के मुख्य मार्गो पर ट्रैफिक व्यवस्था को शीघ्र ही दुरूस्त किए जाने की दिशा में कार्यवाही के संकेत दिए। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है,और अपराधों को कम करने में पुलिस के सहयोगी है।पुलिस पत्रकारों का सम्मान करती है।पत्रकारों के सकारात्मक एवम नकारात्मक दोनों ही प्रकार के समाचार आवश्यक है। इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ के जिला महासचिव राजेश सोनी, वरिष्ठ पत्रकार शाबीर मंसूरी, दिलीप मालवीय, नगर अध्यक्ष सत्तू गौड़, गौरव भंडारी, अजय गांधी, प्रितेश लुणावत, जितु वैरागी, महेंद्र भटेवरा, राजेंद्र टांक आदि पत्रकार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!