Homeचेतक टाइम्सभाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूचि में मध्य प्रदेश से एक...

भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूचि में मध्य प्रदेश से एक भी नाम नहीं, बढ़ा सस्पेंस

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली में हुई बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इन नामों की घोषणा की है। इसमें कुल 184 नामों की घोषणा की गई है. इस सूची में मध्य प्रदेश की एक भी सीट पर नामों का ऐलान नहीं हुआ है।  दरअसल, ऐसी उम्मीद थी कि मध्य प्रदेश की भी हाईप्रोफाइल सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया जाएगा, लेकिन बीजेपी ने अभी उन पर संस्पेंस बरकरार रखा है। हालांकि ऐसी उम्मीद है कि दूसरी लिस्ट में एमपी के नामों की घोषणा  की जाएगी।  बीजेपी की जिन हाईप्रोफाइल सीटों पर सस्पेंस बरकरार है उनमें भोपाल, इंदौर, विदिशा, गुना और छिंदवाड़ा सीटें अहम हैं। पिछले कई दिनों से इन सीटों पर बीजेपी के अंदर घमासान जारी है। भोपाल सीट से कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि इंदौर से सुमित्रा महाजन ही चुनाव लड़ेंगी।  वहीं दूसरी ओर गुना और छिंदवाड़ा जो कांग्रेस की गढ़ मानी जाती हैं, वहां बीजेपी इस बार मजबूत उम्मीदवार उतार सकती है, वहीं ऐसी भी संभावनाएं हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी बीजेपी इस बार मैदान में उतार सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!