Homeचेतक टाइम्ससगवाल में विशाल खांडेराव गल चूल मेले का हुआ आयोजन, दहकते अंगारो...

सगवाल में विशाल खांडेराव गल चूल मेले का हुआ आयोजन, दहकते अंगारो पर चलकर मन्नतधारियों ने उतारी मन्नत

रोहित पटेल, मांगोद-हातोद। सरदारपुर तहसील के ग्राम सगवान में दिनांक 21मार्च गुरुवार से 23मार्च शनिवार तक ग्राम पंचायत सगवाल के द्वारा व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है मेले में प्रथम दिन प्रातः 11:00 बजे से विधिवत मेले का शुभारंभ हुआ गुरुवार को  मन्नत धारियों द्वारा बारी बारी से अपना इंतजार करते गल  देव कि परिक्रमा लगाते हुए  जय  जय बाबा  की जय घोष के साथ  गल घूमकर मन्नत पूरी की वही मन्नत धारी महिलाओं द्वारा माता की पूजा कर दहकते अंगारों पर चलकर अपनी मन्नतें पूरी की मेले में बड़े झूले चकरी बच्चों के लिए मिकी माउस ब्रेक डांस नाव झूला फोटो स्टूडियो सौंदर्य प्रसाधन कास्मेटिक दुकानें महिला श्रंगार की वस्तुएं  भव्य होटल व रेस्टोरेंट आदि मेले में आकर्षण  का केंद्र हे।

धर्म एवं आस्था जुडी हुई –
यहां पर मेला प्राचीन समय से लग रहा है यहां विराजित गल देवता (खंडेराव बाबा) के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है इस हेतु दूर दूर से ग्रामीण व शहरों से श्रद्धालु यहां पर पहुंचे

मन्नते होती है पूरी –
गांव में विराजित श्री गल देवता (खांडेराव बाबा) की बड़ी चमत्कारी विशाल खंभ रुपी 41 फीट ऊंची प्रतिमा विराजित है जो भी श्रद्धालु प्रतिमा के समक्ष मन्नते लेते हैं वह लाल सफेद वस्त्र पहनकर हाथ में नारियल व चेहरे पर हल्दी लगाकर खंडेराव बाबा की जय कारे के साथ चारों ओर परिक्रमा लगाकर मन्नत लेते हैं वह मन्नत धारी जो भी अपनी परेशानी चाहे संतान प्राप्ति के लिए व अन्य कोई दुख हो मन्नते लेते हैं मन्नत पूर्ण होने पर यहां आकर 5 वर्ष पूजा दर्शन कर प्रतिवर्ष मेले में गल घूमते हैं वह महिलाएं दहकते अंगारों पर चल कर अपनी मन्नते पूरी करती है ऐसी मान्यता है कि यहां पर कई दुखियों का दुख दूर हुआ है वह श्रद्धालुओं की आस्था प्राचीन समय से जुड़ी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!