Homeअपना शहरराजगढ़ - श्री महावीर जी प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका का हुआ लेखन

राजगढ़ – श्री महावीर जी प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका का हुआ लेखन

राजगढ़। दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के अष्ठम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. आदि ठाणा व साध्वीवृंद की पावनतम निश्रा में आज रविवार को श्री महावीरस्वामी प्रभु की 8 दिवसीय प्रतिष्ठा अंजनशलाका महामहोत्सव की पत्रिका का लेखन पत्रिका के जय जिनेन्द्र के लाभार्थी सराफ परिवार व वरिष्ठ समाजजनों द्वारा किया गया। पत्रिका लेखन के अवसर पर रविवार को महामहोत्सव की पत्रिका को श्री कांतिलाल जी सराफ के निवास से विशाल चल समारोह के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुये पत्रिका को चढ़ावों की जाजम के साथ लाभार्थी परिवारों द्वारा श्री राजेन्द्र भवन पर लाया गया। चल समारोह आचार्यश्री के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. की निश्रा में निकाला गया। तत् पश्चात् वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के मुखारविंद से मंगलाचरण के श्रवण पश्चात् चढ़ावों की जाजम पर अगामी 10 अप्रैल को श्री महावीरस्वामी जिन मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में निश्रा प्रदान करने पधार रहे 10-10 आचार्य भगवन्तों के नगर प्रवेश के अवसर पर नास्ता नवकारसी, रजत कलश से सामैया, दोनों समय स्वामीवात्सल्य, आचार्य श्री जिनदत्तसूरिजी म.सा. के पगलिये की स्थापना व 1 अप्रैल को प्रभु श्री महावीरजी के उत्थापन व नवग्रह, अष्टमंगल, दशदिग्पाल, पाटला पूजन आदि के चढ़ावें सम्पन्न किये गये साथ ही कार्यक्रम में श्रीसंघ अध्यक्ष मणीलाल खजांची, कांतिलाल सराफ, वीरेन्द्र सराफ, शैलेन्द्र सराफ, रमणलाल संघवी, भूपेन्द्र कांकरिया, अनिल खजांची, कैलाशचन्द पीपलीवाला, मनोज सराफ, संजय सराफ, नितिन सराफ, मनोहरलाल कांग्रेसा, राजेन्द्र खजांची, छोटू मामा, सुभाष मुठरिया, दिनेश संघवी, सेवन्तीलाल मोदी, बसन्तीलाल मुठरिया और घेवरमल कांकरिया द्वारा पत्रिका लेखन किया गया । पत्रिका लेखन पश्चात् प्रभु श्री महावीर स्वामी जिन मंदिर में पत्रिका अर्पित की गई । कार्यक्रम के अन्त में गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन दिलीप पुराणी द्वारा किया गया । संगीतमय प्रस्तुति व चढ़ावों की विधि हेमन्त वेदमुथा द्वारा सम्पन्न करायी गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!