Homeचेतक टाइम्सलोकसभा चुनाव हेतु आज जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र, हो सकते...

लोकसभा चुनाव हेतु आज जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र, हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी सोमवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेता घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर मौजूद रहेंगे। भगवा दल ने अपने घोषणापत्र को ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया है। आपको बता दें बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है। गरीबों को 72,000 रुपये सालाना देने के कांग्रेस के वादे के मद्देनजर उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी भी समाज के विभिन्न तबकों को आकर्षित करने के लिए अनेक वादे कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी सोमवार को दोपहर के आसपास अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी करेगी। माना जा रहा है कि सरकार इसमें अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाएगी, और साथ ही अगले 5 साल के लिए अपने इरादों की रूपरेखा प्रस्तुत करेगी। भारतीय जनता पार्टी के इस संकल्प पत्र में किसानों, युवाओं, व्यापारियों, महिलाओं और रोजगार के लिए कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी विशेष ध्यान दिया जा सकता है। पार्टी अपने घोषणापत्र के जरिए हर वर्ग को साधने की कोशिश कर सकती है। आपको बता दें कि इस बार बीजेपी को किसानों के लिए नई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत के लिए बड़ी संख्या में सुझाव मिले हैं। ऐसे में पार्टी के संकल्प पत्र में किसानों के लिए कई लुभावने ऐलान हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का सबसे ज्यादा जोर किसानों पर ही होगा। इसके साथ ही हाल के समय में रोजगार के मुद्दे पर घिरी पार्टी अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान उपलब्ध कराए गए रोजगार के मौकों की जानकारी दे सकती है और साथ ही भविष्य का रोडमैप भी बता सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!