Homeचेतक टाइम्सबरमंडल - पुर्व सांसद राजुखेड़ी का टिकट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने...

बरमंडल – पुर्व सांसद राजुखेड़ी का टिकट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने किया लोकसभा उम्मीदवार गिरवाल का पुतला दहन, टिकट बदलने की रखी मांग

बरमंडल। कांग्रेस द्वारा धार महु लोकसभा क्षैत्र के लिए दिनेश गिरवाल का नाम घोषित होते ही लोकसभा क्षैत्र में विरोध के स्वर भी मुखर होने लगे है। रविवार को बरमंडल में ग्राम पंचायत प्रांगण में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पार्टी हाईकमान द्वारा घोषित उम्मीदवार दिनेश गिरवाल का विरोध करते हुए पुतला दहन कर शीर्ष नेतृत्व के प्रति अपना विरोध प्रकट किया साथ ही पुर्व सांसद गजेन्द्रसिंह राजुखेडी को टिकट दिए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओ का कहना है कि यदि पार्टी द्वारा टिकट नही बदला जाता है तो लोकसभा में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड सकता है। कार्यकर्ताओ ने यहां तक कहा कि यदि जिताउ उम्मीदवार को टिकट नही दिया जाता है तो हम सभी कार्यकर्ता पार्टी के पक्ष में कार्य न करते हुए घर बैठने को मजबुर हो जाएंगे। कार्यकर्ताओ का कहना है कि पार्टी द्वारा जिस उम्मीदवार को टिकट दिया गया है उसकी जमीनी पकड सिर्फ बदनावर विधानसभा तक ही कार्यकर्ताओ में है जबकि राजुखेडी पुर्व में सांसद रहे है व वर्तमान में भी पुरे संसदीय क्षैत्र में अपनी मजबुत पकड कार्यकर्ताओ में रखते है। बरमंडल के कार्यकर्ताओ ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी जिले से लेकर पार्टी हाईकमान के नेताओ तक को विरोध दर्ज कराया है। वहीं पत्र लिखकर भी टिकट परिवर्तन की मांग की है। इस दौरान ईश्वर पाटीदार, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष संजु खत्री, समृत मारू, श्याम घोडला, गोपाल मारू, रवि शर्मा, नाना कहार सहित कई कार्यकर्ता मौजुद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!