Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - सगवाल में कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा...

सरदारपुर – सगवाल में कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ, भागवत मनुष्य को सजीवन मुक्ति प्रदान करती है – आचार्य शास्त्रीजी

सरदारपुर। सगवाल स्थित  ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर (खेड़ी) पर सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ रविवार 21 अप्रैल प्रातः 8:00 बजे सगवाल स्थित खेड़ी  पर श्री ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर कथा स्थल पर मंडल बनाकर श्री गणेश पूजन किया गया तत्पश्चात 9:00 बजे कथावाचक आचार्य श्री विष्णु दत्त जी शास्त्री (इंदौर) को घोड़ी पर बिठाकर व बालिकाओं के सिर पर कलश रख सगवाल स्थित श्री राम मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ की गई कलश यात्रा ,पिपली चौक, गल बापजी चौक ,होते हुए अंबिका माता मंदिर से होते हुए पुनः कथा स्थल खेड़ी पर पहुंची  व कथा प्रारंभ की गई।

प्रथम दिन कथा में ,सूत सोनक संवाद ,गोकर्ण आख्यान, भागवत महात्म्य, का वर्णन किया गया, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए जुबा पे राधा राधा नाम आ जाए भजन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर घूमते हुए दिखाई दिए कथा दिनांक 21 अप्रैल रविवार से प्रारंभ होकर 27 अप्रैल शनिवार को विशाल शोभायात्रा के साथ कथा का समापन होगा  कथा स्थल पर शाम को प्रतिदिन भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया जा रहा है, कथा का आयोजन फैंस आफ महाकाल ग्रुप व समस्त ग्रामवासी  सगवाल, केसरपुरा द्वारा किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!