Homeचेतक टाइम्सकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दावा, कहा-आंतरिक आकलन के मुताबिक लोकसभा चुनाव...

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दावा, कहा-आंतरिक आकलन के मुताबिक लोकसभा चुनाव हार रही है भाजपा

नई दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है। राहुल ने कहा कि 2019 में मोदी हारने वाले हैं। राहुल गांधी ने कहा कि उनके आंतरिक आकलन के मुताबिक भाजपा लोकसभा का चुनाव हार रही है। गांधी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह मोदी को एक डरे हुए प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं जो विपक्षियों के हमलों का सामना नहीं कर सकते। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने संप्रग के सर्जिकल स्ट्राइक्स को वीडियो गेम बताकर सेना का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि सेना देश की है, यह किसी एक व्यक्ति की सेना नहीं है। गांधी ने कहा कि वह देश की सेना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मसूद अजहर आतंकवादी है और उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए लेकिन वह पूछना चाहते हैं कि किसने उसे पाकिस्तान भेजा था, कौन सी सरकार आतंकवाद के समक्ष झुकी थी, भाजपा ने आतंकवाद के साथ समझौता किया।
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है। चौकीदार चोर है संबंधी बयान पर सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने पर भी राहुल ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझसे गलती हुई और मैंने माफी मांग ली। एक बात स्पष्ट कर दूं कि सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन मामले में एससी के हवाले से की अपनी टिप्पणी के लिए मैंने माफी मांगी है। बीजेपी या आरएसएस के लोगों से कोई माफी नहीं मांगी। चौकीदार चोर है का नारा आज देश भर में बोला जा रहा है और यह हमारा नारा रहेगा।’ राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आरोपों पर कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जैसी चाहे और जिससे मर्जी चाहें जांच करा सकते हैं। शाह ने यूपीए शासनकाल में राहुल गांधी की कंपनी के पूर्व बिजनस पार्टनर को ऑफसेट पार्टनर बनाए जाने का आरोप लगाया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह हर जांच के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!