Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - डायल 100 के आरक्षक एवं चालक के साथ विवाद, लोगो...

सरदारपुर – डायल 100 के आरक्षक एवं चालक के साथ विवाद, लोगो ने किया पथराव, 3 पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

सरदारपुर। विवाद की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डायल 100 के आरक्षक व चालक के साथ लोगो ने विवाद कर डायल 100 पर पथराव किया है। मामले में पुलिस ने 3 व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरक्षक 402 विवेक पिता जगमोहन राजपूत द्वारा थाना सरदारपुर द्वारा दर्ज करवायें गए प्रकरण में बताया की डालय 100 वाहन क्रमांक एमपी 04 टीए 6207 पर ड्युटी पर तैनात था। सोमवार रात्रि लगभग 11ः45 बजे ग्राम पसावदा से कॉलर भेरूसिंह मकवाना ने सुचना दी की वह डीजे चलाता है एवं उससे कुछ लोगो का विवाद होने पर उसके साथ मारपीट हुई है। सुचना पाकर पसावदा पहुंचे एवं घायल भेरूसिंह को गाड़ी में बिठा रहें थे तभी कुछ लोग झगड़ा करने लगे एवं झुमा झमटी कर भेरूसिंह के साथ मारपीट करने लगे। लोगो ने फरियादी आरक्षक विवेक एवं चालक गोकुल पुरोहित के साथ विवाद किया एवं डायल 100 पर पथराव कर वाहन के कांच फोड़ दिए। लोगो द्वारा किए गए पथराव में आरक्षक एवं डायल 100 के चालक को पत्थर लगे। मामले में पुलिस ने आरोपी बबलु वुसनिया, पप्पु वसुनिया व सुरेश राठौर सभी निवासी दत्तीगांव थाना राजगढ़ के विरूद्ध धारा 353, 332, 427, 34 भादवी में प्रकरण दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!