Homeचेतक टाइम्सएमी बोर्ड रिजल्ट : कल सुबह 11 बजे घोषित होगा 10वीं-12वीं बोर्ड...

एमी बोर्ड रिजल्ट : कल सुबह 11 बजे घोषित होगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 15 मई को घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम की घोषणा सुबह 11 बजे मॉडल स्कूल टीटी नगर ऑडिटोरियम में मुख्य सचिव एसआर मोहंती करेंगे। मंडल सचिव अजय सिंह गंगवार ने बताया कि रिजल्ट घोषित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दोनों परीक्षा का परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा। इस वर्ष 18.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी है। सभी केंद्रों पर भेजी गई उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मई तक पूरा हो गया था। रिजल्ट को लेकर मप्र बोर्ड द्वारा प्रदेश के मूल्यांकन केंद्रों को विशेष निर्देश भी जारी किए गए हैं।

विद्यार्थी अपना रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic. in, www.mpresults.nic.in और https://www.mpbse. mponline.gov.inपर भी देख सकते हैं। विद्यार्थियों को रिजल्ट घोषित होते ही मोबाइल पर एसएमएस आएगा, जिस पर क्लिक करके वे अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल ऐप या एमपी मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर डालें। इसके अतिरिक्त फास्ट रिजल्ट ऐप पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!