Homeचेतक टाइम्सधार - चातुर्मास समिति का हुआ गठन, प्रकाश बाफना बने समिति के...

धार – चातुर्मास समिति का हुआ गठन, प्रकाश बाफना बने समिति के अध्यक्ष

धार। परम् पूज्य आचार्य देवेश श्रीमद्विजय जयंतसेनसूरीश्वर जी मसा. के पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय नित्यसेनसुरीश्वर जी मसा. के आज्ञानुवर्ती पूज्य साध्वी जी श्री शशिकला श्री जी मसा. की शिष्या पूज्य साध्वी जी श्री अविचलदृष्टा श्री जी म.सा. का आगामी चातुर्मास धार नगर में तय हुआ है। आगामी चातुर्मास भव्य रूप से मनाने के लिए श्री जैन श्री संघ धार की बैठक श्री राजेन्द्र भवन पर संपन्न हुई। जिसमें सर्वानुमति से चातुर्मास समिति बनाई गई, समिति के सभी सदस्य चातुर्मास की गतिविधियों की जिम्मेदारी निभाएंगे। समिति में सरंक्षक मगनलालजी, कमलचंदजी लुनिया, झमकलालजी तांतेड़, कनकमलजी मेहता, सुभाषचंद्र श्रीश्रीमाल, कांतिलाल जैन, पीसी अम्बोर, बाबूलाल कांकरिया को बनया गया हैं, साथ ही समिति में अध्यक्ष प्रकाश बाफना, उपाध्यक्ष वर्धमान सुराणा, मनोहरलाल तांतेड़, मनोहरलाल जैन, महेन्द्र धोका, मनोज श्रीश्रीमाल, राजेन्द्रजी छजलानी, महेंद्रजी अम्बोर, मानमल नाहर, महामंत्री मोहित तांतेड़, सहमंत्री शरद धोका, कोषाध्यक्ष प्रकाशजी डूंगरवाल, सह कोषाध्यक्ष सुनील तांतेड़ को बनाया गया है। वहीं साध्वी जी मसा का चातुर्मास प्रवेश को ले कर भी बैठक में चर्चा की गई ओर आगामी कार्य योजना भी बनाई गई। बैठक में कैलाशचंद्र कांकरिया, राजेश जैन वास्तु विशेषज्ञ, प्रकाश तांतेड़, विपिन लुनिया, तेजकुमार मेहता, सचिन सेहता, श्रेणिक धोका, संजय बम आदि उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!