Homeचेतक टाइम्सखिलेड़ी - 42 डिग्री तापमान मे भी मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व...

खिलेड़ी – 42 डिग्री तापमान मे भी मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व मे बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, 86 प्रतिशत हुआ मतदान

खिलेडी। लोकसभा चुनाव के   सातवें अतिम चरण मे अनुचित जनजाति के लिए आरक्षित बदनावर धार लोकसभा सीट पर 19 मई रविवार को मतदान हुआ 42 डिग्री तापमान मे भी मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खिलेडी के दोनों मतदान केंद्रो पर कुल 1672 मतदाताओं मे से 1435 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया । कुल 86 प्रतिशत मतदान हुआ लोकसभा चुनाव मे इस बार ग्रामीणों मे खास उत्साह देखा गया सुबह से ही ग्रामीण मतदाता अपने अपने बुथो पर पहुंच गये । जहां बुजुर्ग महिलाएं एवं युवाए बड़ी संख्या मे देखें गए। सभी ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया ।

प्रशासन की व्यवस्था-
गर्मी को देखते प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रो पर मतदाताओं को परेशानी न आय इसके लिए पुरे इंतजाम कर रखे थे ।मतदान केंद्र पर धुप से बचने के लिए टेन्ट एवं बैठने के लिए कुर्सीयो व पानी की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई। वहीं विकलांग लोगों के लिए  व्हील चेयर की व्यवस्था  भी रखी गई थी वही गर्मी से बचने के लिए कुलर की व्यवस्था मतदान केंद्र पर देखने को मिली लोकतंत्र के इस महापर्व पर युवाओं सेल्फी को लेकर काफी क्रेज देखा गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!