Homeचेतक टाइम्सहातोद - ग्राम आंतेडी में लोधा युवा शक्ति द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा...

हातोद – ग्राम आंतेडी में लोधा युवा शक्ति द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया आयोजन

हातोद। प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन गाँव आंतेडी में लोधा समाज धर्मशाला में किया गया।  आयोजन में जिला धार से लोधा समाज धार के वे प्रतिभावान विधार्थी जिन्होंने कक्षा 10वीं व 12 वीं में 75% या उससे अधिक प्रतिशत प्राप्त कर अपने माता पिता व समाज का गौरव व मान सम्मान बढाया ऐसे विधार्थियो को सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सुभाष पटेल क्षत्रिय लोधा लववंशी समाज अध्यक्ष धार, नागेश्वर पनिका तहसीलदार सरदारपुर, आनन्द कुमार पाठक खण्ड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर, भेरुसिंह पटेल लोधा समाज निर्माण समिति अध्यक्ष धार, धुलजी रेवाटिया लोधा समाज सामुहिक विवाह समिति अध्यक्ष धार, रमेशचंद्र सोलंकी लोधा समाज शिक्षा समिति अध्यक्ष धार एंव भंगवताबाई सिसौदिया लोधा समाज महिला संगठन अध्यक्ष धार उपस्थित रहें। लोधा युवा शक्ति ने बताया कि हमारा इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य समाज में छिपे प्रतिभाओं को प्रेरित कर समाज में शिक्षा के स्तर को बढाना है क्योंकि “पढेगा समाज तभी तो बढेगा समाज” समाज में शिक्षा का स्तर सुधरेगा तो समाज में फैली कुरीतियाँ जैसे: – मृत्युभोज, दहेज, बालविवाह आदि से समाज को आसानी से मुक्त करवा पायेंगे।
कक्षा 10वी के प्रतिभावान विधार्थि – सुयश कंवरलाल दसाया धार (95.8%),निकिता सत्यनारायण दनगाया बांकेडी (90%), सचिन मुकेश टिपौलिया खांकेडी (89%), गायत्री उमरावसिंह दाहोदिया आंतेडी (88.8%), अभिषेक अशोक दनगाया (87%), सोनाली बहादुर जी लोधा रालामण्डल (87%), महिमा ओमप्रकाश लोधा खरसोडा (86.2%), संतोष थावरजी लोधा बालोदा (86%), ऋतु राधेश्याम लोधा रालामण्डल (86%), गुलशन रामलाल हाडा भरावदा (85.4%),अल्का भंवरलाल पटेल सगवाल (85%), निकिता रामकिशन बनिया तोरनोद (83.8%),अंतिमबाला दिनेश जी हाडा भरावदा (83.8%), दीपमाला नारायण कामदार खांकेडी (82.2%),आंचल ताराचंद पटेल नाननवासा (82.2%),विकास संतोष पटेल खरसोडा (82%), रितेश महेश चौधरी बोरदा (81%), तारा धर्मेन्द्र लोधा बालोदा (80.6%), विवेक मोतीलाल घाटिया बालोदा (80.2%), चेतना दरियावसिंह लोधा (78%),अंकुश भुरालाल सिसौदिया (76.8%), मोहित कालुसिंह लेडगाया (85.8%), विशाल रामेश्वर पटेल (85%),गोकुल कंवरलाल चौहान अमोदिया व पार्थ नारायण दनगाया मेघनगर,(10th CBSE परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम)

कक्षा 12वी़ के प्रतिभावान विधार्थि – निलेश इंदरसिंह लोधा भलगावडी (84.8%), गोविन्द गब्बुलाल भाटी नाननखेडा (84.4%), मोनिका गोपीलाल दनगाया नाननखेडा (83%),कुलदीप दुलेसिंह पालोडिया तोरनोद (81.2%), अश्विन विश्राम भाटी धार (79.8%),अंकित सुभाष कामदार खरसोडा (78%),आकाश लोधा रालामण्डल (77%), रुपेश संजय रेवाटिया (76.8%),मनीषा आकाश बनिया खडी (76.8%),अंकित सुरेश सिसौदिया भलगावडी (76.2%), आकाश नरवलसिंह लोधा सकतली (76%), गौरव रमेश भाटी भरावदा (75.8%),दरसना सुभाष दाहोदिया चिलूर (75.6%) इसके साथ ही लोधा समाज से इस वर्ष नवोदय में चयनित निकिता पिता गणेश भाटी व वंशिका राजेश लोधा भलगावडी का सम्मान भी मंच से किया गया।  लोधा युवा शक्ति के इस आयोजन की अतिथियों व कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज बंधुओं द्वारा जमकर सराहना की साथ ही लोधा युवा शक्ति की पूरी टीम को सफल आयोजन की बहुत बहुत बधाई दी कार्यक्रम के समापन पर आभार लोधा युवा शक्ति ने माना। उक्त जानकारी लोधा गिरिवर दनगाया ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!