Homeचेतक टाइम्समध्य प्रदेश में नौतपा ने लोगों को किया बेहाल, 15 शहरों में...

मध्य प्रदेश में नौतपा ने लोगों को किया बेहाल, 15 शहरों में पारा 45 के पार

भोपाल। प्रदेश में नौतपा ने लोगों को बेहाल कर दिया है। आसमान से आ रही तपती किरणों के चलते भोपाल सहित प्रदेश के कुछ शहर भट्टी की तरह तप रहे हैं। प्रदेश के 15 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार हो गया है। शुक्रवार को जबलपुर में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 119 साल के रिकार्ड में यह पहला मौका है जब जिले का अधिकतम तापमान इस पायदान पर पहुंचा है। इससे पहले 25 मई 1954 में 46.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था। इधर, मौसम विभाग ने सागर, छतरपुर, दमोह और खरगोन में तीव्र लू चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो रीवा और जबलपुर में 46.8, खजुराहो, दमोह, नौगांव, सीधी और सतना 46 डिग्री व ग्वालियर, सागर, उमरिया रायसेन, होशंगाबाद, खरगौन, शाजापुर और राजगढ़ जिले में अधिकतम तापमान 45 के पार हो गया है। इधर, भोपाल में सीजन का सबसे गर्म दिन शुक्रवार रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!