Homeचेतक टाइम्सरायपुर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोंहदा में दो करोड़ 21 लाख...

रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोंहदा में दो करोड़ 21 लाख रूपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मुंगेली जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम लोंहदा में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में दो करोड़ 21 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत 4 हितग्राहियों को 11 लाख 99 हजार रूपए का चेक वितरित किया साथ ही ग्राम भठलीकला के कृषक देवीप्रसाद साहू को ट्रेक्टर की चाबी सौपी। उन्होंने कार्यक्रम में ग्राम लोंहदा के श्री हरपाल और आशुतोष सिंह को केला उत्पादन करने के लिए सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया उनमें ग्राम बीरगांव में 54 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित नल जल योजना का लोकार्पण तथा बदरा (ठ.) में 42 लाख रूपये से बनने वाले नल जल योजना एवं बारगांव में 49 लाख रूपये की लागत से बनने वाले नल जल योजना का शिलान्यास शामिल है। इसी तरह बिरना नाला में 19 लाख की लागत से बनने वाले 10 नग कंट्रोल बोल्डर वॉल स्ट्रक्चर निर्माण, बिरना नाला पर कंचनपुर में 18 लाख की लागत से बनने वाले स्टाप डेम निर्माण, बंधवानाला पर 20 लाख की लागत से बनने वाले निस्तारी बांध एवं धूमा नाला पर 17 लाख रूपए की लागत से बनने वाले स्टाप डेम का शिलान्यास किया। इसी प्रकार उन्होंने राज्य पोषित उद्यमिता विकास योजना के तहत श्रीधर सोनी को 2 लाख 15 हजार रूपए, विश्वनाथ यादव को 2 लाख 65 हजार रूपए, श्रीमती हरजीत कौर को 3 लाख 60 हजार रूपए एवं जीनाथ कुर्रे को 3 लाख 59 हजार रूपए का चेक वितरित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!