Homeअपना शहरआचार्य श्री ऋशभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का इन्दौर में प्रवेश 9 जून को

आचार्य श्री ऋशभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का इन्दौर में प्रवेश 9 जून को

राजगढ़। दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा का तिलक नगर इन्दौर में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की प्रतिमा प्रतिष्ठा महोत्सव व उपाश्रय के उद्घाटन हेतु मंगलमय प्रवेश 9 जून को होगा । इसी दिन आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का 40 वां संयम दिवस व 62 वां जन्मोत्सव तिलक नगर श्रीसंघ के तत्वाधान में मनाया जावेगा। शनिवार को प्रातः आचार्यश्री का राउ आईआईएल कालेज से विहार होकर बिचोली हप्सी बायपास के निकट श्री अनिल मेहता के निवास पर आगमन होगा । 9 जून रविवार को प्रातः कांतिलालजी बम के निवास पत्रकार कालोनी साकेत नगर चौराहा से नवकारसी पश्चात् 8ः30 बजे सामैया किया जावेगा व विशाल चल समारोह साथ तिलक नगर में आचार्यश्री की निश्रा में दादा गुरुदेव की प्रतिमा का प्रवेश होगा । यह चल समारोह तिलक नगर के नूतन उपाश्रय में पहुंचेगा । यहां धर्मसभा में आचार्यश्री का 40 वां संयम दिवस व 62 वां जन्मोत्सव मनाया जावेगा साथ ही अगामी चातुर्मास 2019 के स्थल की घोषणा भी धर्मसभा में होगी । 16 जून को दादा गुरुदेव की प्रतिमा की प्रतिष्ठा की जावेगी। वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की अगवानी श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के ट्रस्टमण्डल की और से मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी श्री मेघराज जैन, आनन्दीलाल अम्बोर एवं इन्दौर श्रीसंघ से प्रवीण खारीवाल, आनन्द जैन, अनिल मेहता, कांतिलाल बम, अनिल सराफ, शेलेष अम्बोर, संतोष नाकोड़ा, सुरेश जैन (आकाश दीप), के.सी. जैन, संतोष पुराणी, सुभाष धारीवाल, ललित सी. जैन, कमलेश सांकरिया, सपनेश जैन, कपील जैन, पीयुष जैन, सुनिल कैशरीमल जैन, गोलु सकलेचा, अक्षय बम, राकेश बरड़िया आदि वरिष्ठ समाजजन अगवानी करेगें । कार्यक्रम में शामिल होने के लिये मध्यप्रदेश समेत पूरे देश भर से जैन एवं जैनेत्तर समाज से सभी गुरु भक्त इन्दौर पहुंचेगें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!