Homeचेतक टाइम्सरायपुर - मुख्यमंत्री बघेल ने बिलासपुर प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी को...

रायपुर – मुख्यमंत्री बघेल ने बिलासपुर प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ, कहा – रियायती आवास का देंगे लाभ

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश के पत्रकारों को अधिकाधिक संख्या में अधिमान्यता मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पत्रकारों की मांगों पर गंभीरता से निर्णय लेने की बात की है। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज बिलासपुर प्रेस क्लब की नयी कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में उद्बोधन दे रहे थे। श्री बघेल ने कहा कि चूंकि छत्तीसगढ़ के अनेक हिस्से नक्सल प्रभावित हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनेक पत्रकार निष्ठाभाव से काम कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी बीमारी फैलती है, जंगल में आग लगती है, इसकी जानकारी हमें सबसे पहले मीडिया से ही मिलती है। मगर यह सूचना सामने लाने वाले पत्रकारों के पास अधिमान्यता नहीं है। जब उनके ऊपर कोई समस्या आती है तो बचाव के लिए उनके पास कोई प्रमाण नहीं होता है। हमारा मानना है कि अधिक संख्या में पत्रकारों को अधिमान्यता मिलनी चाहिए। कार्यक्रम में बिलासपुर प्रेस क्लब की ओर से रखी गई मांगों पर श्री बघेल ने कहा कि रियायती आवास के लिए नियमों का परीक्षण किया जायेगा। इसके लिए वित्त विभाग को विषय विचार के लिए भेजा जायेगा, आवश्यक होने पर मंत्रिमंडल से भी स्वीकृति ली जायेगी और पत्रकारों को लाभान्वित अवश्य किया जायेगा। बघेल ने सरकार के निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि अब सेवानिवृत्त पत्रकारों को पांच हजार रुपये के स्थान पर 10 हजार रुपये पेंशन दिया जायेगा। पहले यह प्रावधान पांच वर्ष के लिए था, जिसे अब आजीवन प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा के लिए पूर्व में 50 हजार रुपये तक अधिकतम स्वीकृति दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब दो लाख रुपये कर दिये गए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक ने कहा कि संविधान के तीन स्तंभों न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका के अलावा मीडिया चौथा स्तंभ है। सभी मिलकर कार्य करेंगे तो छत्तीसगढ़ को हम नई ऊंचाई तक पहुंचाएंगे। लोरमी विधायक श्री धर्मजीत सिंह ठाकुर ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। स्वागत उद्घबोधन बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री तिलक राज सलूजा ने दिया। कार्यक्रम में तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, नगरी-सिहावा विधायक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, पाली-तानाखार विधायक श्री मोहित केरकेट्टा, महापौर श्री किशोर राय आदि भी विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने श्री सलूजा सहित बिलासपुर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई। इनमें उपाध्यक्ष श्री मनीष शर्मा, सचिव श्री वीरेन्द्र गहवई, कोषाध्यक्ष श्री रमन दुबे, सह-सचिव श्री उमेश मौर्य तथा कार्यकारिणी सदस्य श्री सूरज वैष्णव शामिल थे। बिलासपुर प्रेस क्लब की ओर से मुख्यमंत्री तथा विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!