Homeअपना शहरराजगढ़ - हाइवे मार्ग के व्यापारियो की बैठक सम्पन्न, उत्कृष्ट सड़क निर्माण...

राजगढ़ – हाइवे मार्ग के व्यापारियो की बैठक सम्पन्न, उत्कृष्ट सड़क निर्माण की मांग, व्यापारीगण ने कहा – डिवाईडर बनाने से व्यापार प्रभावित होगा

राजगढ़। राजगढ नगर के इंदौर-अहमदाबाद हाईवे रोड के नये बस स्टेण्ड से पेट्रोल पंप तक के समस्त व्यापारियों की बैठक विगत दिनो सम्पन्न हुई जिसमें हाईवे रोड पर डिवाइडर बनने पर होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई समस्त व्यापारियो के एक मत से निर्णय लिया है कि नगर के इस मुख्य मार्ग पर आदर्ष सडक का निर्माण होना चाहिए लेकिन उसमे डिवाईडर स्वीकार्य नही है व्यापारियो ने कहा कि सरदारपुर में बने आदर्ष रोड जैसी सडक पैवर्स का निर्माण किया जाये सडक को चौडा कर दोनो साइड पैवर्स एवं इलेक्ट्रीक पोल लगाकर सुंदर एवं व्यवस्थित उत्कृष्ट सडक का निर्माण किया जाना चाहिए। वही सडक के बीच में डिवाईडर बनने से व्यापर व्यवसाय प्रभावित होगा सिमेंट ,सरिये, पानी की टंकीया, खाद आदि के ट्रक ट्राले रिवर्स होकर लग नही पायेगे वही ग्राहको के टेम्पो ट्रेक्टर जिसमे सामान भरना है वह दुकान के सामने खडे नही कर पायेगे जिससे ग्राहक एवं व्यापारी दोनो को ही परेषानी का सामना करना पडेगा वही डिवाईडर से क्रासीग पर दुर्द्यटना बढ जायेगी जिससे जान माल का खतरा हमेशा बना रहेगा। समस्त व्यापारीयो द्वारा इस संबंध में शीद्य्र ही ज्ञापन दिया जायेगा तथा शेष  इस मार्ग पर मण्डी तक के व्यापारियो एवं रहवासीयो से भी विचार विर्मष किया जायेगा।
इस दौरान मुकेश कावडिया, गोलु जैन, नितिन जैन, कैलाष सोलंकी, मेहमुद खान, सुदेश बलसरा, महेन्द्र (चत्तर) जैन, डॉ. दिनेश सतपुडा, संजय राठौर, प्रमोद शर्मा, सुरेश मालवी, अन्कित जैन, ललीत मोदी, सुनिल पुराणी, राधेश्याम बारोड, अजय शर्मा, अमृतलाल सोलंकी, हिरालाल मालवी, शैलेष सोलंकी, राजू कौषल, सम्पतलाल पुराणी, नारायण वैष्णव, मोहन लाल वैष्णव सहित कई व्यापारी उपस्थित थे। इस अवसर पर हाइवे के सभी व्यापारियो की एसोसिएशन का बनाने निर्णय भी लिया गया। उक्त जानकारी मिडीया प्रभारी अक्षय राठौड़ द्वारा दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!