Homeचेतक टाइम्ससारंगी - फंड के अभाव में एक साल से नहीं बना एक...

सारंगी – फंड के अभाव में एक साल से नहीं बना एक किलो मिटर का रोड, वाहन चालक परेशान

वीराज प्रजापति,सारंगी। सारंगी चौपाटी से सारंगी तक का महज एक किमी का रोड फंड के अभाव में नहीं बन पा रहा है। इसकी वजह से इस रास्ते से होकर गुजर रहे वाहन चालक परेशानी उठा रहे है। थांदला-बदनावर मार्ग के इस सड़क की हालत को लेकर पहले भी ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन काम नहीं हो सका। लोक निर्माण विभाग एक वर्ष से ज्यादा का समय होने के बाद भी इसका बना नहीं पा रहा है। अधिकारियों की माने तो फंड नहीं होने के कारण इसका काम रुका हुआ है। उधर, खराब सड़क की वजह से वाहन चालक अलग परेशानी उठाने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है निर्माण कार्य शुरू तो किया गया लेकिन इसे पूरा करे ही काम बंद कर दिया गया। लिहाजा सड़क पर गड्‌ढे होना शुरू हो गए। लगातार उड़ रही धूल से तो लोगो को राहत मिली है लेकिन अब कीचड़ ने लोगो का का निकलना मुश्किल कर दिया है इस कारण आसपास रहने वाले लोग परेशानी उठाते हैं। गड्‌ढों की वजह से रोजाना हादसे का अंदेशा बना रहता है। रोड खुदा हुआ होने के कारण बारिश के दिन आ गए है और पूरे रोड पर कीचड़ फैल गया है जिस से बाइक चलाने वाले गिरते हि रहते है और  एक वर्ष बित जाने के बाद भी अभी तक रोड को ठीक करने का किसी प्रकार का कोई काम चालू नही किया गया है जिससे लोग परेशान है। हाट बाजार वाले दिन कीचड़ वाले रोड पर  सबसे ज्यादा लोगों  को परेशानी उठानी पड़ती है क्योंकि इस रोड पर पैदल चलना भी बहुत मुश्किल हो गया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!