Homeचेतक टाइम्सझकनावद - पत्रकार चक्रेश जैन की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री...

झकनावद – पत्रकार चक्रेश जैन की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

झकनावदा। गत दिनों सागर जिले के शाहगढ़ में पत्रकार चक्रेश जैन को एक शासकीय कर्मचारी द्वारा जला कर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिस पर चक्रेश जैन ने अपने पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए वहीं एक जनपद पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर कर. दिया था इस भ्रष्टाचार में शासन द्वारा जनहितकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे कई शासकीय कर्मचारियों पर गाज गिरनी वाली थी, के घोटाला उजागर होने के भय से उक्त पंचायत के महकने के कर्मचारियों ने यह दिल दहलाने वाला कृत्य कर दिया, प्रजातंत्र के इस चौथे स्तंभ पर किए गए कायराना हमले की ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन शाखा झकनावद के  कांतिलाल कोटडिया, देवेंद्र बैरागी,शैतान मल कुमट, राजेश कांसवा, मनीष कुमट,  बबलू मांडोत,  शुभम कोटडिया  ,जितेंद्र राठौड़,कल्याणमल भांगू, संजय व्यास, गोपाल विश्वकर्मा, पीयूष राठौड़,  हरीश राठौड़, प्रवीण बैरागी ,सदस्यों द्वारा कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आदरणीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन तैयार किया, व  मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अभी कुछ दिन पूर्व ही घोषणा की थी कि पत्रकारों को प्रताड़ित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा लेकिन यहां तो भ्रष्टाचार के उजागर करने मात्र से चक्रेश जैन को जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया दूसरी ओर इस घटना को लेकर वहां का शासन प्रशासन और पुलिस तंत्र आरोपियों का साथ देकर रसाई दे रहा है जो दुखद ही नहीं निंदनीय भी है इस पर आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन झाबुआ के सदस्यों ने जैन के हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम  झकनावाडा पुलिस चौकी पहुंचकर ASI जवसिंग बिलवाल,आरक्षक पंकज राजावत को ज्ञापन सौंपा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!