Homeचेतक टाइम्ससारंगी - दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ता पहुंच...

सारंगी – दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं घर-घर

वीराज प्रजापति, सारंगी। स्वास्थ विभाग द्वारा चलाए जा रहे दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ अमला घर घर पहुंचकर सभी लोगों की जांच कर रहे हैं साथी लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचाओ की जानकारी भी दे रहे हैं दस्तक अभियान 10 जून से 20 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के तहत चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य भाग्य कर्मचारी एएनएम आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गांव के प्रत्येक घर में दस्तक देंगे और घर में उपस्थित सभी लोगों की जांच कर रहे हैं। बीमार कुपोषित बच्चों की पहचान करके और समुदाय को विभिन्न रोग जैसे दस्त रोग निमोनिया टीकाकरण नवजात शिशु के खत्री के संकेत एनीमिया मलेरिया डेंगू आदि रोगो के बारे में समझाइश भी दे रहे हैं दस्तक अभियान के तहत ग्राम डाबड़ी के परियों में घर घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया इसमें समुदाय के लोगों को विभिन्न प्रकार की जांच की गई। इस दौरान बुखार के मरीजों की भी जांच की गई जिसमें कोई भी मलेरिया का मरीज नहीं पाया गया स्वास्थ्य परीक्षण टीम में एएनएम आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थे। कार्यकर्ताओं ने टीम के साथ घर-घर भगवान कर सभी घरों में मलेरिया से बचाव मच्छरों वेदा होने के स्थान मच्छरों से बचाव मच्छरदानी के उपयोग मच्छरदानी के लाभ मलेरिया की जांच तथा उपचार के बारे में बताया।  दस्तक अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत डाबड़ी में ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें गांव वालों को एम निशा बंसल द्वारा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बरसात के दिनों में विशेषकर खाने पीने के बारे में बताया गया ग्राम सभा के आयोजन में एएनएम निशा बंसल सुपरवाइजर भरत निनामा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी गांव के नागरिक और सराहनीय सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!