Homeचेतक टाइम्सआज से शुरू होगा मध्‍यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र, हंगामेदार होने के...

आज से शुरू होगा मध्‍यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र, हंगामेदार होने के आसार

भोपाल। विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। 26 जुलाई तक चलने वाले सत्र में 15 बैठकें होंगी। इसके हंगामेदार होने के आसार हैं। सत्र के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से 4,362 सवाल लगाए गए हैं। दस जुलाई को वित्तमंत्री तरुण भनोत वर्ष 2019-20 का बजट प्रस्तुत करेंगे। वहीं, विपक्ष सरकार को कानून व्यवस्था, कर्जमाफी और अवैध उत्खनन सहित अन्य मुद्दों पर घेरेगा। विधायकों ने 206 ध्यानाकर्षण के जरिए विभिन्न् मुद्दों को उठाने की सूचना सचिवालय को दी है तो 23 स्थगन प्रस्ताव भी दिए गए हैं। शून्यकाल में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर 47 सूचनाएं अभी तक प्राप्त हुई हैें और 10 याचिकाएं लगाई गई हैं। दो दर्जन नए और संशोधन विधेयक भी सत्र के दौरान प्रस्तुत करने की तैयारी है। वहीं, सत्र में विपक्ष की ओर से सरकार को कानून व्यवस्था, कर्जमाफी, बिजली कटौती, पेयजल समस्या और अवैध उत्खनन जैसे मुद्दे उठाकर घेरने की कोशिश होगी। उधर, सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी विपक्ष के संभावित हमलों का करारा जवाब देने की तैयारी की है। इसके लिए उन मुद्दों को उठाया जाएगा, जिनमें पिछली सरकार के समय की गड़बड़ियां पकड़ी जा चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!