Homeचेतक टाइम्सभाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सपना चौधरी ने कहा -...

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सपना चौधरी ने कहा – चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं लेकिन पार्टी के आदेशों का पालन करूंगी

नई दिल्ली। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के एक दिन बाद हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने सोमवार को कहा कि चुनाव लड़ने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन वह पार्टी के आदेशों का पालन करेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति अपना घोर विरोध जताते हुए चौधरी ने कहा कि वह आप प्रमुख के खिलाफ चुनाव लड़ने के बजाय चुनाव से हट जाना पसंद करेंगी क्योंकि वह ‘‘न तो उनके (केजरीवाल के) आस-पास रहना चाहती हैं और न ही उनका चेहरा देखना चाहती हैं।’’ भाजपा में शामिल होने के बाद चौधरी ने कहा, ‘‘आपको हर किसी का सम्मान करना चाहिए, चाहे वह कोई रिक्शावाला हो या कोई मंत्री। हर किसी को अपने आत्मसम्मान को बनाये रखने का अधिकार है।’’
अगले साल की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने में उनकी रूचि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा बिल्कुल नहीं है। लेकिन मैं वही करूंगी जो पार्टी मुझे करने के लिये कहेगी।’’ उन्होंने कहा कि अगर उन्हें आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव में खड़ा किया गया तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने के बजाय मैं चुनाव नहीं लड़ना पसंद करूंगी। मैं उनके आस-पास भी नहीं रहना चाहती और न ही उन्हें देखना चाहती हूं।’’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!