Homeचेतक टाइम्सखिलेड़ी - शहीद की शहादत को जिले भर मे किया नमन, शहीद...

खिलेड़ी – शहीद की शहादत को जिले भर मे किया नमन, शहीद स्मृति मंच ने आयोजित की श्रद्धाजलि सभा, नहीं पहुंचा कोई भी जन प्रतिनिधि

जगदीश चौधरी, खिलेड़ी। ग्राम पाना के  अमर शहीद रवीन्द्रसिह राठौर की 18 पुण्यतिथि पर बड़ी संख्या में शहीद स्मृति मंच के सदस्यों व तहसील पत्रकार संघ बदनावर के सदस्य व धार जिला पत्रकार संघ पाना पहुँच कर शहीद स्मारक स्थल व प्रतिमा स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि देकर शहीद की शहादत को नमन किया। शहीद स्मृति मंच सरंक्षषक पं छोटुजी शास्त्री स्मृति मंच मार्गदर्शक शहीद राठौर की पत्नी प्रतापकुवर राठौर शहीद के पुत्र विश्वजीत सिंह राठौर व वरिष्ठ पत्रकार एवं शहीद रवीद्रसिह राठौर के परिजनो के साथ  शहीद राठौर अमर रहै के जय घोष के नारे लगाते हुए सभी ने दो मिनीट का मोन रख कर शहीद की शहादत को नमन कर श्रद्धाजलि दी। सभी शहीद प्रतिमा व शहिद स्मारक पर सभी ने पुष्प अर्पित किये गये।  फुलेडी माध्मिक टकरावदा, खिलेडी, सिलौदाखुर्द, तारोद पाना पान्दा चंदोडिया आदी आसपास के गाँवों के विधालयो मे शहीद रविन्द्रसिह राठौर की शहादत को याद किया गया  शहीद स्मृति मंच के द्वारा आयोजित शहादत को नमन श्रद्धांजलि कार्यक्रम में  बदनावर SDM नेहा साहु एवं नायब तहसीलदार मनिष जेन गिरधावर ओपो गोयल पटवारी संजय जाट काशीराम सापलीया एवं जिले व तहसील के पत्रकार गण जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष छोटु शास्त्री कमलेश राव पवार, नितीन साखला, स्मृति मंच अध्यक्ष दिनेश रघुवंशी, गोवर्धन सिंह डोडिया, रामकरण पटेल, मदन सिंह राठौर, निपेंद्र सिंह राठौड़ , धार, राजगढ, कोद, बिडवाल, तारोद, कडोदकला, कानवन बदनावर, नागदा, सादलपुर, दसाई,  उज्जैन आदी जगहो से भी अनेक संगठनो के सदस्य पाना पहुचकर शहीद की शहादत को नमन किया।

पुरे आयोजन में चर्चा का विषय रहा इस बार कोई जनप्रतिनिधि शहीद के गाव पाना नहीं आये नाही क्षेत्रीय विधायक व जिला पंचायत सदस्य सरपंच सचिव सांसद आदी जनप्रतिनिधि व भाजपा, कांग्रेस के नेता भी नहीं पहुचे जिले के एक मात्र शहीद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित के लिए उनके गांव नही आये।  जनप्रतिनिधि के पाना नहीं आने पर ग्रामीणो ने कहा कि अब नेता जनप्रतिनिधियो को चार पांच साल बाद याद आयेगे क्या है की अभी चुनाव होगये है चुनावी समर होता तो शहीद के गांव सब आ जाते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!