Homeचेतक टाइम्सअमझेरा - कम्प्युटर सेंटर द्वारा 13 विद्यार्थियों को निःशुल्क वितरित किए पीसी...

अमझेरा – कम्प्युटर सेंटर द्वारा 13 विद्यार्थियों को निःशुल्क वितरित किए पीसी टेबलेट

रोहित पटेल हातोद -अमझेरा। अमझेरा मे महल परिसर के सामने स्थित श्री जयेश्वर कम्प्युटर सेंटर अमझेरा पर आज निःशुल्क  टेबलेट वितरण किया गया। जिसका लाभ ग्राम अमझेरा व आसपास के कुल 13 विद्यार्थीयों को मिला जो नियमीत रूप से कम्प्युटर शिक्षा ग्रहण करने एक वर्षिय कोर्स का हिस्सा थे। क्षैत्र में प्रथम बार किसी गैर सरकारी संस्था द्वारा इस प्रकार के पीसी टेबलेट समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षैत्र के विद्यार्थीयों को कंम्प्युटर साक्षरता मे निपुण कर रोजगार प्राप्ति हेतु टेक्नीकल सामर्थ प्रदान करना है। आयोजन मे मुख्य अतिथी के रूप में सरपंच पप्पु अजनारे एवं उपसरपंच प्रवीण गुप्ता के माध्यम से बच्चों को उनका पुरस्कार प्रदान किया गया। नगर के गणमान्य पत्रकार गोपाल खंडेलवाल, अस्लम भाई, विक्रमजी राठौर की उपस्थिती मे यह आयोजन सफलता पुर्वक संम्पन्न हुआ।

आयोजन में कुल 13 लाभार्थीयों में जिन्हे पीसी टेबलेट प्रदान किया गया। जिनमे आकांशा पिता दिलीप ठाकुर  अमझेरा, सन्नी पिता घनश्याम कुमावत अमझेरा, खुशी पिता हरिदास वैष्णव बांदेड़ी, हेमंत पिता संतोष हामड़ राजपुरा, मनीषा पिता मगनलाल मकवाना राजपुरा, विजय पिता ओटालाल सेंचा चालनी, यशवंत पिता किशोर चौधरी अमझेरा, विश्वास पिता घनश्याम कुमावत अमझेरा, कस्तुरी पिता अमरसिंह झाणियॉ चालनी, महेश पिता कैलाश वसुनिया राजपुरा, प्रकाश पिता शोभान कुलमी चालनी, लक्षीनारायण पिता गोविंद मावी बलेड़ी, अंकित पिता मगनलाल मकवाना राजपुरा को टेबलेट प्रदान किए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!