Homeक्राइमधार - क्राईम ब्रांच एवं राजगढ़ पुलिस को मिली बडी सफलता, भेड़...

धार – क्राईम ब्रांच एवं राजगढ़ पुलिस को मिली बडी सफलता, भेड़ लूट मामले में फरार कुख्यात आरोपी जुवानसिंह गिरफ्तार

धार। थाना राजगढ़ के भेड चोरी के अपराध में फरार कुख्यात आरोपी जुवानसिंह पिता स्व. ध्यानसिंह मेंढा को शीघ्र पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार  रूपेश द्धिवेदी एवं श्री ओंकर कलेश के निर्देशन में एसडीओपी सरदारपुर ऐश्वर्य शास्त्री, थाना प्रभारी राजगढ़ लोकेश सिंह भदौरिया एवं क्राईम ब्रांच/सायबर प्रभारी संतोष पाण्डेय को लगाया गया था। क्राईम ब्रांच धार को मुखबीर से सूचना मिली कि राजगढ़ क्षेत्र की भेड़ चोरी के केस में फरार आरोपी जुवानसिंह निवासी होलीबयडा राजगढ़ के मेला मैदान में आया हुआ है। मुखबीर की सूचना महत्वपूर्ण होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं थाना राजगढ़ एवं क्राईम/सायबर टीम को उचित निर्देशन देकर कार्यवाही हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच धार एवं राजगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछतॉछ में व्यक्ति ने अपना नाम जुवानसिंह पिता स्व. ध्यानसिंह मेंढा जाति भील उम्र 40 साल निवासी ग्राम होलीबयडा पटेलपुरा फाल्या थाना टांडा जिला धार का बताया।

पुलिस द्वारा हिकमतअमली से पूछतॉछ करने पर जुवानसिंह ने पुलिस को बताया कि माह दिसम्बर 2018 को उसने अपने 6 अन्य साथी बोबड़ा पिता ठाकरिया जाति भील निवासी ग्राम भूतिया थाना टांडा जिला धार, भंगू पिता अजनार जाति भील निवासी ग्राम भूतिया थाना टांडा जिला धार, चमरिया पिता सेकडिया मछार जाति भील निवासी भूतिया थाना टांडा जिला धार, फकरिया पिता गुलु मेहडा जाति भील निवासी भूतिया थाना टांडा जिला धार, कलम पिता इन्दरसिंह अमझार जाति भील निवासी भूतिया थाना टांडा जिला धार, रेंदू पिता कालिया भूरिया जाति भील निवासी भूतिया थाना टांडा जिला धार के साथ मिलकर राजस्थान के भेड चराने वाले कुछ चारागाहो से 200 भेडे लूटी थी। सभी भेडो को हमने मेरे गांव होलीबयडा में रखा था, उन भेडो में से बहुत सी भेडे हम मार कर खा गए, और बहुत सी भेडे मर भी गई थी। थाना टांडा में डायल 100 पुलिस गाडी चलाने वाले सईद पठान निवासी बाग से मेरी पहचान है। मैंने उसके परिचित सिद्दीक को 70 भेडे 2,500/- रू. प्रति नग के बेच दी थी। सिद्दीक ने जो पैसे दिए थे, उसे हम सभी ने आपस में बाट लिए थे। मेरे हिस्से 40,000/- रू. आए थे। उसमें से 35,000/- रू. मैंने शराब व खाने पीने में उडा दिए। तथा 5,000/- रू. मेरे पास है।

आरोपी जुवानसिंह के कब्जे से पुलिस ने 5,000/- रू. जप्त किये। जुवानसिंह पूर्व में भी धार जिलें के विभिन्न थाना अंतर्गत करीब 15 लूट व डकैती के अपराध में बंद हो चुका है। आरोपी से पूछतॉछ जारी है, जिससे और भी लूट व डकैती खुलने की पूर्ण संभावना है। ज्ञात हो दिनांक 10.07.2019 को क्राईम ब्रांच धार ने मुखबीर से सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ के अपराध क्रमांक 558/18 धारा 379, 458, 34, 394 भादवि में चोरी हुई भेडो में 69 भेडे सिद्दीक पिता स्व. शब्बीर पठान एवं उसके अन्य साथी नईम पिता जकीर मेवाती, फिरोज पिता रफीक खान व सईद पिता सलीम मेवाती से जप्त की गई थी। पूछतॉछ में सिद्दीक ने पुलिस को बताया था कि चोरी की यह भेडे होलीबयडा के रहने वाले जुवानसिंह ने दिलवाई थी। उक्त अपराध में तब से ही जुवानसिंह की पुलिस को तलाश थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!