Homeअपना शहरराजगढ़ - वुमन क्लब एवं नगर परिषद ने मनाया हरियाली महोत्सव, लगाए...

राजगढ़ – वुमन क्लब एवं नगर परिषद ने मनाया हरियाली महोत्सव, लगाए 150 से अधिक पौधे, वृक्ष हमारी आत्मा है इन्ही से मानव जीवन संभव हैं – विधायक ग्रेवाल

राजगढ़। वृक्ष हमारी आत्मा है, वृक्ष से मानव जीवन संभव हैं। हमारा मिशन पौधरोपण तक ही सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि इसके संरक्षण को लेकर भी ध्यान देना चाहिए। वाॅटर वर्क्स पर पौधरोपण करना एक अच्छा विकल्प हैं। उक्ते बातें आज  वाॅटर वर्क्स पर इंटनेशनल इनर व्हील क्लब वुमन पॉवर एवं नगर परिषद द्वारा आयोजित हरियाली महोत्सव एवं वृक्षारोपण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कही। कार्यक्रम में एसडीएम महेश बड़ोले, थाना प्रभारी एलएस भदौरिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय जायवाल, सीएमओ सुरेंद्रसिंह पंवार, वुमन क्लब अध्यक्ष एकता पोसीत्रा, पार्षद रचना कावड़िया, नरेंद्र भंडारी, देवीलाल भिड़ोदिया, प्रदीप रायली, धीरज बोराणा आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया गया।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए क्लब की अध्यक्ष एकता पोसित्रा ने पौधा रोपण की रूप रेखा रखते हुए बताया की क्लब द्वारा अनेक सामाजिक कार्य किए जाते रहे है आज 150 पौधो का रोपण कर उनके बड़े होने तक देखभाल की जाएगी। वही कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह स्वरूप तुलसी का पौधा भेंट किया गया। सभी अतिथियों की उपस्थिति में पौधा रोपण किए गए। पौधों की सुरक्षा का जिम्मा नगर परिषद द्वारा लिया गया है। परिषद के कर्मचारियों द्वारा  पौधों को नियमित रूप से पानी दिया जाएंगा। कार्यक्रम के अंत में विधायक ग्रेवाल द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो को पौधो रोपण एवं उनकी सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार दीपक जैन ने किया एवं आभार क्लब की अल्का भंडारी ने माना। इस दौरान बड़ी संख्या में क्लब की सदस्याएं एवं नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!