Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - आपदा प्रबन्धन पर न्यायालय में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ...

सरदारपुर – आपदा प्रबन्धन पर न्यायालय में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

सरदारपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के निर्देशानुसार एवं  राजाराम बड़ोदिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के निर्देशन व मार्गदर्शन में मंगलवार को सरदारपुर न्यायालय में ‘‘आपदा प्रबन्धन‘‘ के संबंध में  विधिक साक्षरता शिविर व मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं ए.डी.जे. एम0 ए0 खान, प्रथम अपर जिला जज  अरविन्द कुमार जैन एवं समस्त सिविल जज एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष  आर0 सी0 शर्मा, डॉ. एम0 एल0 जैन, नगर पंचायत सीएमओ श्री जैन, म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी के इंजीनियर भारत निहारते एवं अभिभाषक संघ सरदारपुर के अभिभाषकगण व न्यायालयीन कर्मचारीगण, पक्षकारगण उपस्थित हुए। सर्वप्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पधारे अतिथिगण का स्वागत अभिभाषक संघ सरदारपुर के अध्यक्ष  आर. सी. शर्मा, तहसील विधिक समिति के अध्यक्ष  एम. ए. खान तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण की ओर से  अशोक वर्मा स्टेनोग्राफर द्वारा अतिथि का स्वागत माल्यार्पण से किया गया। उक्त शिविर में आग लगने पर किस प्रकार बचाव किया जाये, उसके बारे में विस्तारपूर्वक सर्वप्रथम डॉ0 एम. एल. जैन, एडीजे एम0 ए0 खान राजाराम बड़ोदिया एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के द्वारा बताया गया। उक्त जानकारी के पश्चात नगर परिषद सरदारपुर के माध्यम से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा द्विवेदी लीगल एड आफिसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का आभार एडीजे अरविन्द कुमार जैन के द्वारा माना गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!