Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - विधायक ग्रेवाल ने विधानसभा मे उठाया अनुकंपा नियुक्ति का मामला

सरदारपुर – विधायक ग्रेवाल ने विधानसभा मे उठाया अनुकंपा नियुक्ति का मामला

सरदारपुर। विधानसभा सत्र के दौरान क्षैत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने  अनुकंपा नियुक्तिम का मामला सदन मे उठाया। विधायक ग्रेवाल ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुये कहा की शिक्षा विभाग सहित विभागो मे अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण कई वर्षो से लंबित पडे है। मंत्री गोविंदसिंह ने आश्वसत करते हुये कहा की अनुकंपा नियुक्ति के मामले को मामले मे नियम सरल बनाये जायेगे ताकी सभी आवेदको को इसका लाभ मिल सके।
ज्ञात रहे अध्यापक संवर्ग  पिछले 20 – 22 वर्षों से  अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं जिसके लगभग प्रदेश में हजारों प्रकरण लम्बित है अनुकम्पा नियुक्ति के अभाव में कई अध्यापको के परिवार में उनके बच्चों को आर्थिक पीड़ा भोगना पड़ रही है । अध्यापक संवर्ग के इस प्रमुख मुद्दे को विधायक प्रताप ग्रेवाल ने उठाया एवं मांग की इसे शीघ्र लागू कर अध्यापक संवर्ग को इसका लाभ प्रदान किया जाए। संघठन के शिरीन कुरेशी, गौरव निगवाल, लाभु चारण,  राजपाल सिंह राठौर,  कमल पटेल  आदि ने  विधायक  प्रताप ग्रेवाल का आभार प्रकट करते हुए मांग की है म .प्र. सरकार नियमों में ढील देते हुए इसे शीघ्र लागु करे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!