Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - अजाक्स, जयस एवं भीम आर्मी ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के...

सरदारपुर – अजाक्स, जयस एवं भीम आर्मी ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन, सोनभद्र मामले में मृतको को मुआवजा एवं दोषियों को सजा दिलाने की रखी मांग

सरदारपुर। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भूमि विवाद में आदिवासी समाज के मृतको एवं घायलो को मुआवजा एवं दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम सरदारपुर एसडीएम महेश बड़ोले को अजाक्स, जयस एवं भीम आर्मी द्वारा संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि यूपी के सोनभद्र जिल में घोरावल कोतवाली क्षेत्र में जमिन विवाद को लेकर दबंगो द्वारा 32 ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर आदिवासी के उपर हमला करते हुए फायरिंग की। जिसमें 10 आदिवासीयों की मौत हो गई तथा अनेक घायल हो गए। हमले में मारे गए आदिवसीयों की अन्तिम क्रिया भी परंपरा अनुसार ना करते हुए प्रशान द्वारा उन्हें गड्डो में दफना दिया। घायलो को अपने परिजनो से मिलने नही दिया जा रहा है। वर्षो से चल रहें विवादित जमीन मामले में  स्थानीय प्रशासन और पुलिस की अनदेखी से विवाद नरसंहार में तब्दील हो गया है। ज्ञापन में मांग की गई कि मामले में दोषियों के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाती अत्याचार अधिनियम के प्रावधान के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। फायरिंग में मृत परिवार को एक एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। जमीन पर कब्जाधारी आदिवासीयों को जमीन का मालिकाना हक दिया जाए। मृतक परिवार के प्रत्येक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाए तथा प्रभावित इलाके में पुलिस बल लगाया जाए ताकी ग्रामवासी सुरक्षित महसुस कर सके और भविष्य में इस प्रकार की घटना नही हों। ज्ञापन के दौरान अजाक्स के तहसील अध्यक्ष डॉ. आईएस डावर, डॉ. हेमराज कटारे, डॉ. अनिल चौहान, अजाक्स जिलाध्यक्ष कृषी प्रकोष्ठ पारस बेनल, डॉ. सुरेश ठकराल, एडव्होकेट रविन्द्र सिंदील, संतोष इसके, राजेन्द्र गामड़, बलवंत सोलंकी, बनसिंह सोलंकी, भुरसिंह देवड़ा, डॉ. आरएस पचाया, गुलजार सर, जब्बार खराड़ी, एडव्होकेट नरवे आदी मौजुद रहें। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!