Homeचेतक टाइम्सझाबुआ - श्रंगेश्वर तीर्थ से उज्जैन के लिए रवाना हुई कावड़ यात्रा,...

झाबुआ – श्रंगेश्वर तीर्थ से उज्जैन के लिए रवाना हुई कावड़ यात्रा, माही के जल से करेंगे महाँकाल का अभिषेक

झाबुआ। जिले के प्रसिद्ध तीर्थ श्रंगेश्वर महादेव से करीब  30 से 35 कांवड़ियों ने माही नदी का पवित्र जल कलश में भरकर अपनी कावड़ लिए, श्रंगेश्वर महादेव में विराजित नवीन शिवलिंग के दर्शन वंदन कर अपनी कावड़ यात्रा की शुरुआत की। समस्त कावडियो में बड़ा ही उत्साह नजर, कावड़ यात्री बाबा महाकाल के जय घोष लगाते नजर आए। इसके साथ ही हम आपको बता दें कि यह पेड़ से अति प्राचीन होकर अति मनोरमणीय भी है, तीर्थ के एक और मधुकन्या नदी और दूसरी ओर माही नदी बहती है और दोनों ही नदी का समागम स्थल है श्रंगेश्वर धाम। यह स्थान किसी तीर्थ हो पर्यटक स्थल से कम नहीं है बताया जाता है कि यहां के जल को  स्पर्श मात्र से मस, सफेद दाग जैसी तकलीफें दूर होती है और साथ ही इस तीर्थ पर बाबा महाकाल पंचमुखी हनुमानजी, माही माताजी एवं ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 1008 काशी गिरी जी महाराज की प्रतिमा विराजमान है। उक्त कावड़ यात्रा बाबा महाकाल मित्र मंडल के तत्वाधान में श्रंगेश्वर से झकनावदा, धतुरिया, लाबरिया ,राजोद, बदनावर ,इंगोरिया होते हुए उज्जैन की ओर प्रस्थान करेगी, साथ ही उज्जैन पहुंच कर सभी कावड़िया बाबा महाकाल का माही नदी के जल से जलाभिषेक कर अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे। साथ ही समिति के सदस्य चंद्रशेखर राठोर ने बताया कि  हमारी यात्रा का तृतीय वर्ष है व प्रतिवर्ष सदस्य बढ़ते हैं। हम हमारे स्वयं की व्यवस्था के साथ कावड़ यात्रा ले जाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!