Homeचेतक टाइम्सधुलेट - क्वाइल भरकर जा रहा कंटेनर पलटा, घण्टो की मशक्कत के...

धुलेट – क्वाइल भरकर जा रहा कंटेनर पलटा, घण्टो की मशक्कत के बाद निकाला, सकरी पुलिया की वजह से जाम लगना हुई आम बात

विनोद सिर्वी, धुलेट। इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार करीब 7 बजे नागपुर से लोहे की भारी भरकम क्वाइल भरकर अहमदाबाद जा रहे कंटेनर क्रमांक जीजे 0 8 वाय 9443 धुलेट में कृष्णा वेल्डिंग के सामने गाय को बचाने में रोड की साइड में नेमालाल हामड के खेत के पास पलट गया। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई। शुक्रवार को पलटे कंटेनर को 2 क्रेन की मदद से रोड पर खड़ा किया गया। परंतु 285 क्विंटल वजनी क्वाइल को उठाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। क्वाइल को रोड पर लाने में घंटों लग गए और धुलेट और दत्तीगांव की तरफ एक  किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। सैकड़ों वाहनों के साथ हजारों यात्री घंटों परेशान होते रहे। पहले दो बार ट्रैफिक रोक कर क्रेन की मदद से क्वायल को निकालने का प्रयास किया तो क्वाइन नहीं निकली। जब ट्राफिक छोड़ा गया तो वाहन आमने सामने आ जाने से जाम लग गया और वाहन चालक आपस में झगड़ने लग गए। तब गांव धुलेट के विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने आकर व्यवस्था संभाली। जाम की सूचना मिलने पर राजगढ़ थाना प्रभारी लोकेससिंह भदौरिया ने पुलिस बल भेजा। वही दत्तीगांव जूनापानी टोल टैक्स के वाहन ने पेट्रोलिंग कर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और वाहनों को सुचारू रूप से किया। क्वाईल को उठाने में दो क्रेनो को सुबह से शाम हो गई। क्वाइल का बंडल साइड में मिट्टी में धंस गया। जिसका उठाने में क्रेन जमीन से करीब दो-दो फीट आगे से ऊपर उठ गई।

जाम लगना आम बात – हाइवे पर चौधरी ढाबे से दत्तीगांव के बीच जाम लगना आम बात हो गई। 8 दिन में करीब 12 से 13 बार यहां जाम लग गया। खरमोर पक्षी अभ्यारण अंतर्गत आने की वजह से यह रोड डबल पट्टी ही रह गया। वाहनों की संख्या अधिक होने से जब भी इस सकरे रास्ते पर कोई घटना होती है। तो वाहन को क्रेन की मदद से खड़ा करने में आने जाने वाले वाहनों को रोकना पड़ता है। और जब तक वाहन खड़ा न हो जाए तब तक आने जाने वाले वाहनों को रोकना पड़ता है जब तक दुर्घटनाग्रस्त वाहन को खड़ा नहीं किया जाता तब तक ट्रैफिक जाम रहता है। और सैकड़ों वाहन जाम में फंस जाते हैं। सबसे ज्यादा जाम यहाँ मौजूद पुलिया पर लगता है। सकरा पुल होने की वजह से  दो वाहन साथ मे नहीं निकल पाते और आमने सामने वाहन आ जाने से जाम लग जाता है। पुलिया पर महीने में कई बार जाम लग जाता है और यात्री परेशान होते हैं।  इस संबंध में एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर रविंद्र गुप्ता से बात करना चाही तो उन्होंने कहा कि मैं थोड़ी देर से बात करता हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!