Homeचेतक टाइम्सधार - भारतीय जीवन बीमा निगम लाइफ इंशोरेंस एजेंटस फेडरेशन ऑफ इंडिया...

धार – भारतीय जीवन बीमा निगम लाइफ इंशोरेंस एजेंटस फेडरेशन ऑफ इंडिया अभिकर्ता सम्मेलन 4 अगस्त को जैन तीर्थ मोहनखेड़ा में

धार। भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं के संगठन लाइफ इंशोरेंस एजेंटस फेडरेशन ऑफ इंडिया का सम्मेलन जैन तीर्थ मोहनखेड़ा में दिनांक 4 अगस्त को आयोजित होने जा रहा है तथा धार शाखा नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इस सम्मेलन मे विशेष रूप से थावरचन्द गहलोत केंद्रीय मंत्री को आमंत्रित किया गया है। वर्तमान समय में अभिकर्ताओं के समक्ष  चुनौतीयो पालिसी धारक का का बोनस बढ़ाया जाए तथा एलआईसी प्रीमियम जीएसटी हटाया एवं पालिसी धारकों को अधिक से अधिक सुविधा  दी जाए  साथ ही साथी एलआईसी के अभिकर्ता को भी विभिन्न मांगों जैसे ग्रुप मेडिकल  ग्रुप इंश्योरेंस कमीशन में वृद्धि  पेंशन योजना  ग्रेच्युटी आदि की मांगों को लेकर तथा अभिकर्ता की सुविधा में वृद्धि की जाए के महा सम्मेलन में विचार मंथन किया जाएगा। एवं विभिन्न विषयों पर विचार मंथन किया जाएगा। अभिकर्ता ओ के संगठन के  पितृ पुरुष एवं सरक्षक एचएम जैन मुंबई ,राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर शर्मा आगरा, मध्यक्षेत्र लियाफी के अध्यक्ष मो. सईद खान क्षेत्रीय सचिव प्रदीप रावत इंदौर मंडल लियाफी के अध्यक्ष प्रफुल्ल शर्मा नागदा, सचिव संदीप पाठक एवं अन्य अभिकर्ताओं के नेता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जानकारी देते हुए मंडल कॉउंसिल के  उपाध्यक्ष दीपक पवार (धार) ने बताया कि इस सम्मेलन में इंदौर मंडल की 32 शाखाओं से  350  से अभिकर्ता गण भाग लेगे। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियो का गठन किया गया है। धार शाखा के अध्यक्ष रतन त्रिवेदी, संजय वर्मा, मनीष शर्मा,  रविराज सिंह राठौर, सुरेश पांचाल, प्रभु लाल लटियाल, सीताराम धनौलीया,  खैमेंद्र शर्मा, अनिल पटेल संतोष चौबे, मुकेश जी राठौड़, विष्णु दास जी बेरागी, अल्ताफ खान, सोहेल खान आदि सभी अभिकर्ताओं ने इस महा सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है। तथा क्षेत्रवार अभिकर्ताओं टीम गठित अभिकर्ताओं इस महा सम्मेलन पंजीयन किया गया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!