Homeचेतक टाइम्सरिंगनोद - जमा राशि के लेने के लिए भटक रहे खाताधारको ने...

रिंगनोद – जमा राशि के लेने के लिए भटक रहे खाताधारको ने विधायक प्रताप ग्रेवाल को सौंपा ज्ञापन

रिंगनोद। रविवार शाम को बड़ी संख्या में राजेंद्र सुरी शाख सहकारी संस्था के खाता धारक इकट्ठे होकर अपनी अपनी जमा राशि दिलवाने की मांग को लेकर बैंक के खिलाफ नारेबाजी कर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल को ज्ञापन दिया और ज्ञापन देकर विधायक से जल्द से जल्द बैंक में जमा राशि दिलवाने की मांग की। ज्ञापन में खाताधारकों ने बताया कि राजेंद्र सूरी साख सहकारी संस्था की  धार जिले में अन्य जगह भी संस्थाएं संचालित हो रही है जिसमें  करीब 19 हजार ग्राहकों का करोड़ों रुपए  उक्त संस्था में जमा है। संस्था द्वारा ऋण वितरण एवं अन्य कार्य में बहुत अनियमितताएं की गई जिसकी वजह से ग्राहकों को उनकी जमा राशि प्राप्त नहीं हो रही है विगत माह उक्त मामला जिला योजना समिति की बैठक में उठाया गया था। जिसके बाद जिला उपायुक्त भारती शेखावत द्वारा समिति गठित कर 15 दिन में जांच प्रतिवेदन तलब करने का आदेश दिया गया था लेकिन आडिट ऑफिसर द्वारा जांच के बाद भी  कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने दी जा रही है पूर्व में लगभग 110 से अधिक शिकायत उच्चाधिकारियों को दी गई है लेकिन खाताधारकों के हित में कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई है।  जल्द ही हमारी जमा राशि प्रदान करवाने  की कृपा करें औरआडिट आफिसर को तत्काल निलंबित कर संस्था पर उचित कार्रवाई करें। साथ ही बैंक 2 माह से बंद है और राजगढ़ कार्यालय में भी हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है। ज्ञापन का वाचन शंकर दास बैरागी ने किया। ज्ञापन देते समय रिंगनोद चौकी प्रभारी सीताराम उपाध्याय, सरपंच प्रतिनिधि कनालाल निनामा और बैंक खाताधारक रमेश कोठारी, गोपाल पाटीदार, रमेश भाटी ,तेजू बाई प्रजापत, मुस्तफा खान, धनकी बाई, जगदीश शर्मा, मुकेश जैन, जाकिर कुरेशी, रामकिशन पाटीदार, टीकम भाई, गोपाल सोलंकी, बद्री भायल सहित बड़ी संख्या में अन्य खाताधारक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!