Homeचेतक टाइम्सझाबुआ - भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान, सदस्यता अभियान को जमीनी स्तर...

झाबुआ – भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान, सदस्यता अभियान को जमीनी स्तर तक लाना ही हमारा लक्ष्य – पूर्व मंत्री आर्य

झाबुआ – खवासा। सदस्यता अभियान पार्टी का महत्वपूर्ण कार्यक्रम और एक सघन अभियान भी है,समाज के सभी वर्ग तक भारतीय जनता पार्टी की पहुंच हो, इस उद्देश्य को सार्थक करने का माध्यम यह अभियान है,सदस्यता अभियान के लिए विस्तारक योजना को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने की बात करते हुए कहा कि हमारा सिर्फ एक लक्ष्य है कि सदस्यता अभियान नीचे स्तर तक उतरे,हर कार्यकर्ता आमजन में समूह के साथ या अकेले जाकर सदस्यता अभियान को फैलाये ताकि,संगठन और बढे तभी जाकर संग़ठन मजबूत होगा और ऐतेहासिक फैसले लेने में हम और हमारी पार्टी सक्षम होगी,उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान में मध्यप्रदेश पूरे देश में अव्वल रहेगा ये शिवराज सिंह चौहान का प्रण और उनके इस प्रण में हमें सब कार्यकर्ता को मिलकर परिश्रम करना है।उक्त  बात खवासा में आये पूर्व पशुपालन मंत्री अंतरसिंह आर्य ने सदस्यता अभियान के दौरान कही,वही पूर्व मंत्री आर्य ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 ए के हटने पर हम सब प्रसन्न हैं और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ऐसे पहले नेता थे जो देश की एकता और अखंडता के लिए कश्मीर में ही शहीद हुए थे,डॉ. मुखर्जी ने हमेशा ‘एक देश-दो विधान,दो प्रधान,दो निशान’ का विरोध किया।उनकी शहादत के बाद ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी,वो कश्मीर हमारा है’ के नारे को बल मिला,पूर्व मंत्री आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह ने 370 को हटाकर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है और इसके लिए मैं हम सभी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य अभिनंदन करते है,खवासा में हुए सदस्यता अभियान के दौरान पूर्व विधायक कलसिंह भाभर, अजजा मोर्चे के जिला अध्यक्ष शेलेन्द्र सोलंकी, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कमलेश दातला, भाजपा खवासा मंडल अध्यक्ष रमेश बारिया, मंडल महामंत्री गोपाल चौहान, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी और मंडल सदस्यता अभियान के सह प्रभारी जीतु सेन, भाजयुमो मंडल मीडिया प्रभारी अक्षय चौहान, अजजा जिला उपाध्यक्ष राजू गरवाल, बंटी दरबोडिया, प्रदीप सिसोदिया, हरचंद भूरिया, अमरसिंह कटारा, अनारसिंह डाबी,शंकर खराड़ी, संजय परमार,बहादुर सरपंच, बहादुर आर्य, गिरधारी वसुनिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!